Breaking News

दक्षिणी पश्चिमी मॉनसून ने बिहार सहित इन राज्यों में दी दस्तक, इन इलाकों में होगी बारिश

बिहार के ज्यादातर हिस्सों में दक्षिणी पश्चिमी मॉनसून एक्टिव हो गया है. इसके चलते बिहार के कई इलाकों में बारिश और आंधी-तूफान की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं.अमूमन बिहार में मानसून दूसरे हफ्ते की समाप्ति होने के आसपास पहुंचता है लेकिन पिछले तीन सालों में मानसून का आगमन या तो समय पर हुआ है या फिर समय से पहले।

इसे देखते हुए कहा जा रहा है कि अंडमान में मानसून के प्रवेश के बाद स्थितियां अनुकूल रहीं तो आठ से दस जून के बीच मानसून बिहार में प्रवेश कर जाएगा।मौसम विभाग की मानें तो बिहार के औरंगाबाद में आज, 23 जून 2022 को न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

2021 में मानसून ने समय पूर्व दस्तक दी थी और मात्र 24 घंटों में पूरे राज्य में प्रसार पा लिया था। इस बार लगातार दूसरा साल होगा जब मानसून समय से पूर्व दस्तक देगा। हालांकि कई बार इसके रास्ते में ठिठकने की स्थिति भी देखी जाती रही है। आज से 29 जून तक औरंगाबाद में बारिश और आंधी-तूफान का पूर्वानुमान है. वहीं, बारिश के चलते तापमान में कमी आएगी.

About News Room lko

Check Also

24 जून के बाद बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, जानिए कब पहुंच सकता है मानसून

देहरादून:  उत्तराखंड में प्री मानसून की बारिश होने के बाद अब अगले कुछ दिन तक ...