Breaking News

श्रीदेवी की छोटी बेटी बार के बाहर इस हालत में हुई स्पॉट, सोशल मीडिया पर जमकर हुई ट्रोल

दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की छोटी बेटी और जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर ने बेशक अब तक बॉलीवुड में कदम नहीं रखा है,खुशी जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है।

खुशी को न्यासा देवगन और दोस्त ओरहान अवात्रामणि के साथ पार्टी करते हुए स्पाट किया गया। इस पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग खुशी को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

खुशी कपूर जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने वाली है। खुशी कपूर अक्सर अपनो दोस्तों संग पार्टी करते स्पाट होती है। खुशी कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

खुशी कपूर कल रात अपने दोस्तों संग मुंबई के एक रेस्तरां में पार्टी करने गई थी।इस फोटो में उन्होंने पिंक कलर का डीप नैक टैंक टॉप पहना हुआ है. अब खुशी के फैंस उनके इस लुक को भी काफी पसंद कर रहे हैं.

उनकी ये फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.इस पार्टी में खुशी के साथ अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन भी पहुंची थीं। इस पार्टी में खुशी और न्यासा ने अपने दोस्त ओरहान अवात्रामणि के साथ जमकर मस्ती की।

About News Room lko

Check Also

स्पीलबर्ग की ‘जॉज’ पर बन रही है डॉक्यूमेंट्री, जियो के शार्क फेस्ट 2025 में ‘जॉज @50’ का होगा प्रीमियर

हॉलीवुड के महान निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग की फिल्म ‘जॉज’ 20 जून 1975 में रिलीज हुई ...