Breaking News

दिल्ली : महंगा होगा Auto का सफर

दिल्ली में रोजाना सैकड़ों-हज़ारों लोग Auto का सफर करते हैं। लेकिन अब राजधानी में ऑटो से सफर करने वालों के लिए एक बुरी खबर है। एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने ऑटो यूनियनों के साथ सोमवार को हुए एक बैठक में ऑटो का किराया बढ़ाने के निर्णय को सहमति दे दी है।

Auto किराये में 30 फ़ीसदी की बढ़त

सूत्रों के मुताबिक अब पहले किलोमीटर के लिए यात्रियों को 25 रूपये खर्च करने होंगे जबकि अभी तक यह पहले 2 किलोमीटर के लिए लागू है। इसके साथ ही अब ऑटो चालक अगले हर किलोमीटर के लिए 10 रुपए चार्ज कर पाएंगे जो कि पहले से 2 रूपये अधिक होगा। इस तरह अगर देखा जाये तो ऑटो के किराये में अब लगभग 30 फीसदी की बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है।

दिल्ली के ट्रांसपोर्ट मंत्री कैलाश गहलोत ने इस बात की पुष्टि की कि राज्य सरकार ने किराए बढ़ाए जाने की मांग को स्वीकार कर लिया है। श्री गहलोत ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस कमेटी को किराए से जुड़ी बातों को तय करना है, वो ये फैसला भी लेगी कि किराए में वेटिंग चार्ज जोड़ा जाना चाहिए या नहीं।

  • इससे पहले ऑटो के किराये में साल 2013 में बढ़ोत्तरी की गयी थी। उस समय दिल्ली में कांग्रेस की सरकार थी।

 

About Samar Saleel

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...