Breaking News

मिठाई कारोबारी ने लगाई फांसी

लखनऊ- राजधानी के आलमबाग थानाक्षेत्र अंतर्गत एक मिठाई व्यवसायी ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेते हुये पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पवन कुमार गुप्ता  (48) निवासी 554क/143/01 अर्जुननगर थाना आलमबाग ने सुजानपुरा आलमबाग में स्थित दुकान नं0-556/9 गनपति स्वीट् हाउस के कारखाने में लगे कुण्डे में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया । मृतक के पुत्र ने घटना की सूचना पुलिस को दी , मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेते हुये पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया । आलमबाग थाना प्रभारी ने बताया की फांसी लगाने की वजह का पता नहीं चल सका जिसकी जांच की जा रही है ।

 

About Samar Saleel

Check Also

उपद्रव में शामिल 50 पर आरोप तय, अब शुरू होगा ट्रायल, पुलिस 80 लोगों को कर चुकी है गिरफ्तार

चंदौसी :  संभल हिंसा के 50 उपद्रवियों पर न्यायालय में आरोप तय हो गए हैं। ...