Breaking News

चाय बनाने के बाद फेंक देते हैं टी बैग? इन पांच कामों में करें इस्तेमाल

टी बैग एक छोटा सा पैकेट होता है, जिसमें चाय या उबली व भिगोई हुई चाय की पत्तियां भरी होती हैं। इसे पानी में भिगोकर चाय बनाई जा सकती हैं। बाजारों में कई प्रकार और फ्लेवर के टी बैग्स मिल जाते हैं, जिनका उपयोग आप आसानी से चाय बनाने में कर सकते हैं। खासकर यात्रा या ऐसी जगहों पर जहां आप गैस स्टोव का उपयोग नहीं कर सकते हैं, टी बैग का इस्तेमाल किया जा सकता है।

गगनयान मिशन से पहले ही अंतरिक्ष जाएगा भारत का एक गगनयात्री, केंद्रीय मंत्री का खुलासा

चाय बनाने के बाद फेंक देते हैं टी बैग? इन पांच कामों में करें इस्तेमाल

हालांकि टी बैग केवल चाय बनाने के काम नहीं आते बल्कि कई कामों में उपयोग में लाए जा सकते हैं। इसके लिए आपको बहुत अधिक टी बैग्स की जरूरत नहीं होती। एक बार प्रयोग में लाए गए टी बैग्स को अक्सर लोग फेंक देते हैं। इस्तेमाल हो चुके टी बैग्स बहुत काम में ला सकते हैं। यहां आपको बेकार टी बैग्स के अन्य उपयोगों के बारे में बताया जा रहा है।

फ्रिज की गंध करें दूर

कई बार फ्रिज में रखें किसी सामान या बहुत देर तक फ्रिज बंद रखने के कारण उसमें से महक आने लगती है। रेफ्रिजरेटर की बदबू को दूर करने के लिए उस के किसी कोने में टी बैग्स रख दें। दुर्गंध चली जाएगी।

हेपेटाइटिस से हो सकता है लिवर फेलियर, जानिए संक्रमण के लक्षण और बचाव के तरीके

बर्तन साफ करना

अक्सर बर्तनों पर गंदे दाग या निशान आ जाते हैं। गंदे बर्तनों को साफ करना थोड़ा मुश्किल होता है। लेकिन टी बैग के उपयोग से गंदे बर्तनों को चमकाया जा सकता है। इसके लिए गर्म पानी में गंदे बर्तनों को डालें और उसमें टी बैग्स डालकर रातभर छोड़ दें। सुबह बर्तन साफ करें। सारे दाग साफ हो जाएंगे।

एयर फ्रेशनर

टी बैग्स का उपयोग एयर फ्रेशनर की तरह भी कर सकते हैं। इस्तेमाल किए हुए टी बैग्स को धूप में सुखा लें। अब इसमें पसंदीदा महक वाले तेल की कुछ बूंदे मिलाएं और कमरे, बाथरूम जहां चाहें टांग दें।

छाले की समस्या

मुंह में छालों की समस्या को टी बैग दूर कर सकता है। टी बैग को फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें। फिर उसे छाले वाली जगह पर लगाएं।

About News Desk (P)

Check Also

बायजू के ऑडिटर BDO ग्लोबल ने पद छोड़ा; दिवालियापन की कार्यवाही शुरू होने के बाद फैसला

शिक्षा प्रौद्योगिकी स्टार्टअप बायजू (Byju’s) के साथ जुड़े विवाद बढ़ते जा रहे हैं। अब ऑडिटर ...