Breaking News

बीआरसी गौरा में चल रहा शिक्षक प्रशिक्षण

रायबरेली। सीमैट प्रयागराज के निर्देशन में सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश के परिषदीय शिक्षकों का प्रशिक्षण हुआ। प्रशिक्षण मुख्यतः आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका, प्रिंट रिच मटेरियल, समृद्ध हस्तपुस्तिका व गणित किट के क्रियान्वयन हेतु आयोजित किया गया।

बीआरसी गौरा में गुरुवार से दो दिनों के लिए प्रथम बैच का प्रशिक्षण प्रारम्भ किया गया। प्रशिक्षक एआरपी अनिल यादव, केआरपी प्रमोद कुमार, नितीश कुमार मौर्य व एआरपी पूर्णेन्द्र नाथ त्रिवेदी ने सभी शिक्षकों के साथ बारीकी से मिशन प्रेरणा, शिक्षण योजनाओं व सभी बिंदुओं पर गहन चर्चा की। सीमैट ने गूगल मीट पर पूरे प्रशिक्षण की गहन मॉनिटरिंग की है।

खण्ड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि तीस तीस शिक्षकों के बैच बनाकर 23 फरवरी तक ब्लाक के सभी शिक्षकों का प्रशिक्षण शुचिता के साथ पूर्ण कराया जायेगा। इस प्रशिक्षण में सभी शिक्षकों, प्रधानाध्यापकों, इंचार्ज प्रधानाध्यापकों, अनुदेशकों व शिक्षामित्रों का शामिल होना अनिवार्य है। प्रथम बैच में अखिलेश बाजपेयी, सिद्धार्थ त्रिपाठी, अशोक मिश्र, संदीप गौतम, सर्वेश पाण्डेय समेत सभी शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

भगवान गणेश के विधिवत पूजन अर्चन के साथ हुआ 173 पूर्वी विधानसभा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

लखनऊ। भगवान गणेश की विधिवत पूजा अर्चना के साथ लखनऊ पूर्वी विधानसभा चुनाव कार्यालय का ...