- Published by- @MrAnshulGaurav
- Thursday, August 04, 2022
वाराणसी। इनरव्हील क्लब वाराणसी ग्रेटर की ओर से केंटोमेंट स्थित होटल मदीन में ‘शुभ मंगल सावधान’ की थीम पर तीज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एसोसिएशन ट्रेजरार अर्चना बाजपेई एवं गेस्ट ऑफ ऑनर पूर्व डिस्ट्रिक्ट चेयरमेन ममता द्विवेदी द्वारा दीप प्रज्वलन कर तीजोत्सव का शुभारंभ किया गया।
![](https://samarsaleel.com/wp-content/uploads/2022/08/WhatsApp-Image-2022-08-04-at-7.27.34-PM.jpeg)
अध्यक्ष इंदु रतन एवं सचिव सोनल अग्रवाल के नेतृत्व में सजे सावन के सभी रंगों का अनूठा समायोजन था। जहां एक तरफ सोलह श्रृंगार से सजी सखियों ने अपने मनमोहक नृत्य से खूबसूरत समा बांधा वहीं दूसरी तरफ हाऊ जी और अन्य गेम में सदस्यों ने अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित कर विभिन्न पुरस्कार जीते।
कार्यक्रम का सफल संयोजन शोभा सिंघी, पूनम माहेश्वरी, शिवा सेलट, नमिता टंडन तथा सुप्रिया जरिया द्वारा संपन्न हुआ। इस श्रावणी हर्षोल्लास में शालिनी शाह, तमन्ना माहेश्वरी, श्रद्धा अग्निहोत्री, संजना रूपानी मीनाक्षी अग्रवाल तथा अन्य सदस्यों ने मुख्य रूप से सम्मिलित होकर सभी को तीज की बधाइयां दी। धन्यवाद ज्ञापन जयमाला अग्रवाल द्वारा संपन्न हुआ।