Breaking News

Dogs को भगाने के लिए होगा टेंडर

लखनऊ। राजधानी के सबसे बड़े बलरामपुर अस्पताल में आवारा कुत्तों Dogs को भगाने के लिये टेंडर निकालने की तैयारी चल रही है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल प्रशासन टेंडर जारी कर प्राइवेट एजेंसी के माध्यम से अस्पताल को आवारा कुत्तों से मुक्त करवाने का प्रयास कर रहा है। इसके लिये प्रदेश शासन से टेंडर निकालने की अनुमति मांगी गई है। बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. राजीव लोचन ने बताया कि परिसर में दर्जनों आवारा कुत्ते घूमते रहते है, जिनसे यहां आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों को खासी परेशानी होती है।

आवारा Dogs के बारे में शिकायत

रोजाना बहुत से लोग इन आवारा Dogs के बारे में शिकायत करते हैं। ऐसे में कुत्तों को भगाने के लिए टेंडर निकालने की योजना बनाई है। इसके लिए शासन को पत्र लिखकर अनुमति मांगी गयी है। अस्पताल के निदेशक बीते कई महीनों से मरीज और तीमारदार वहां घूम रहे कुत्‍तों से बेहाल हैं। अस्पताल शहर के बीचोबीच घनी आबादी में होने के कारण यहां कुत्तो के अलावा आवारा गाय और भैस भी घूमते रहते है । इसलिये किसी एजेंसी को कुत्तों के साथ साथ अन्य आवारा जानवरों को भी अस्पताल से निकालने की जिम्मेदारी सौंपी दी जाएगी।

ये भी पढ़े:- IMD : आज भी आ सकता उत्‍तर प्रदेश में तूफान

About Samar Saleel

Check Also

मतदाताओं का बड़े दलों पर भरोसा कायम, इस बार साफ नहीं मिजाज, अब तक ये रहा है इतिहास

सीतापुर: संसदीय सीट सीतापुर के मतदाताओं ने आजादी के बाद से अब तक बड़े दलों ...