Breaking News

कंटेनर ने ऑटो में पीछे से मारी टक्कर, एक परिवार के नौ सदस्य गंभीर घायल

बिधूना। औरैया जिले के बेला थाना क्षेत्र में कानपुर-बेला मार्ग पर मल्हौसी मोड़ के समीप पीछे से आ रहे अनियंत्रित कंटेनर ने एक ऑटो में टक्कर मार दी। जिससे ऑटो में सवार एक ही परिवार के 9 सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी घायलों को सीएससी बेला में भर्ती कराया गया, जहां से चिंताजनक हालत में मेडिकल कॉलेज तिर्वा के लिए रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार कन्नौज जिला के थाना सौरिख क्षेत्र के रसूलपुर निवासी बालकराम गुरूवार की सुबह अपनी पत्नी हेमलता, पुत्र प्रांशु व हिमांशु, पुत्री महक व अपने साले आदित्य, धर्म सिंह, पायल व दीपांशु के साथ एक ऑटो पर सवार होकर कानपुर देहात जिला स्थित अपनी ससुराल बलुआपुर से गांव रसूलपुर ऑटो वापस आ रहे थे।

उनका ऑटो करीब 7:30 बजे बेला-बिधूना मार्ग पर मल्हौसी मोड़ के पास पहुंचा ही था कि तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर अनियंत्रित कंटेनर ने ऑटो में टक्कर मार दी। जिससे ऑटो में सवार सभी नौ सवारियां बालकराम, हेमलता, प्रांशु, हिमांशु, महक, आदित्य, धर्म सिंह, पायल व दीपांशु गंभीर रूप से घायल हो गये। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेला में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को चिंताजनक हालत में मेडिकल कॉलेज तिर्वा के लिए रेफर किया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी बिधूना महेन्द्र प्रताप सिंह व थाना अध्यक्ष सुरेश चंद ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और घायलों के उपचार के लिए सीएचसी लाकर भर्ती कराया। वहीं पुलिस ने कंटेनर को अपने कब्जे में ले लिया है। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि एक ही परिवार के लोग अपने घर वापस आ रहे थे, तभी कंटेनर ने पीछे से टक्कर मारी है।

कंटेनर को कब्जे में ले लिया गया है घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां से मेडिकल कॉलेज तिर्वा के लिए रेफर किया गया है। वहां पर सभी का उपचार चल रहा है। घटना स्थल पर शांति व्यवस्था कायम है।

रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन/राहुल तिवारी

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...