Breaking News

लूट की घटना निकली फर्जी, वादी कलेक्शन एजेंट समेत चार गिरफ्तार

फ़िरोज़ाबाद। जिले में एक फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट के साथ हुई लूट की घटना को लेकर चौकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस के मुताबिक यह घटना प्रायोजित थी जिसका ताना बाना खुद कलेक्शन एजेंट ने ही बना था।कलेक्शन एजेंट ने इकट्ठी की गयी रकम को अपने एक रिश्तेदार को दे दी थी और लूट का एक झूठा नाटक रचा था। पुलिस ने कथित लूट के शिकार एजेंट समेत चार आरोपियों को जेल भेज दिया है। उनसे लूटा हुआ कैश भी बरामद कर लिया है।

एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि 11 नवंबर को थाना लाइनपार क्षेत्र के नगला सदासुख चौराहा पर भारत माइक्रो फाइनेंस इन्वल्यूजियन लिमिटेड के कर्मचारी प्रज्ज्वल सिंह राना के साथ बुलट सवार बदमाशों ने तमंचा दिखाकर एक लाख 54 हजार 145 रुपए की नगदी जो बैग में रखी थी उसे छींनकर भाग गए थे।

बैग में बायोमैट्रिक और एक टेबलेट भी रखा हुआ था। इस घटना को लेकर एसएसपी ने मौके का मुआयना किया था। इस घटना के खुलासे के लिए पुलिस ने कंपनी के कर्मचारियों और लूट का शिकार होने वाले प्रज्ज्वल सिंह से पूछताछ की थी। इस पर पुलिस को कर्मचारी पर कुछ शक हुआ।

पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और पूछताछ के आधार पर उसे हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि उसने कंपनी के पैसे हजम करने के उद्देश्य से लूट की वारदात को अंजाम देने की योजना तैयार की थी। वह भारत माइक्रो फाइन्सेंस इन्वल्यूजियन लिमिटेड की फिरोजाबाद शाखा में नौकरी करता है व समूह का पैसा एकत्रित करता है। रुपए एकत्रित करने के बाद उसने अपने साथी दुष्यन्त और दो अन्य साथियों को पहले ही जानकारी दे दी थी।

रिपोर्ट-मयंक शर्मा

About Samar Saleel

Check Also

देर रात प्रयागराज-नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में बैठने के लिए धक्का-मुक्की, अब हालात सामान्य

अलीगढ़। अलीगढ़ रेलवे स्टेशन (Aligarh Railway Station) पर प्रयागराज एक्सप्रेस और नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में ...