जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद से भारत और पाकिस्तान के रिश्ते काफी तल्ख हैं. पाक पीएम इमरान खान लगातार भारत को परमाणु युद्ध की धमकी दे रहे हैं. कश्मीर मुद्दे पर दुनिया का ध्यान खींचने के लिए इमरान खान अंतरराष्ट्रीय मंचों से भी कई बार परमाणु हमले की चेतावनी दे चुके हैं.फिलहाल भारत की ओर से इसे मजह गीदड़ धमकी समझा जा रहा है. भारत की ओर से पाक को साफ संदेश दिया गया है कि यदि वो कोई भी गलती करेगा, तो उसे कतई बख्शा नहीं जाएगा. वहीं इसी बीच रटगर्स विश्वविद्यालय की एक रिपोर्ट में बड़ा दावा किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार कश्मीर मामले पर भारत-पाक जिस तरह से दोनों देश आगे बढ़ रहे हैं.
उससे भविष्य में दोनों देशों के बीच भयंकर परमाणु युद्ध झिड़ सकता है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि यदि इन दोनों देशों के बीच परमाणु युद्ध होता है, तो उसमें 10 करोड़ लोगों की जान जाएगी. रिपोर्ट के अनुसार मौजूदा परिस्थितियों के अनुसार 2025 तक ऐसी स्थिति बन जाएगी, जिससे दोनों देश आमने-सामने आ जाएंगे. इस रिपोर्ट को साइंस एडवांस में प्रकाशित किया गया है. रिपोर्ट को रटगर्स विश्व विद्यालय के प्रोफेसर एलन रोबॉक और उनकी टीम ने मिलकर तैयार किया है. रिपोर्ट के अनुसार परमाणु युद्ध से पृथ्वी तक पहुंचने वाली सूर्य की रोशनी में भी कमी आएगी, जिससे बारिश का स्तर कम हो जाएगा. रिपोर्ट के अनुसार पूरा वायुमंडल प्रभावित होगा, जिसका नतीजा ये निकलेगा कि पृथ्वी का एक बड़ा भूखंड मरुस्थल में तब्दील हो जाएगा. जिससे लाखों लोगों की मौत हो जाएगी. भारत-पाक के पास हैं कई घातक हथियार विभिन्न स्त्रोतों से मिली जानकारी के मुताबिक मौजूदा समय में पाकिस्तान के पास भारत से ज्यादा परमाणु हथियार हैं. जानकारी के मुताबिक इस समय भारत के पास 130 से 140 परमाणु हथियार हैं, जबकि पाकिस्तान के पास 150 से 160 परमाणु हथियार हैं.