Breaking News

त्वचा संबंधी सैकड़ों परेशानियां का एकमात्र इलाज़ हैं ये उपाए

त्वचा संबंधी सैकड़ों परेशानियां शुरू हो जाती है।ऐसे मौसम में चर्म रोगियों की तादाद में तेजी आ जाती है। प्रदूषण और रहन सहन के तौर तरीकों में आए बदलाव के कारण चर्म रोग तेजी से बढ़ते हैं। एक अध्ययन के मुताबिक आज शहरी और ग्रामीण इलाकों में 10 में से 7 लोग चर्म रोगों से परेशान दिखाई देंगे।

 

त्वचा संबंधी सैकड़ों परेशानियां शुरू हो जाती है। गर्म हवाओं के साथ साथ पॉल्यूशन भी गर्मियों में स्किन को धीरे-धीरे डैमेज करने लगता है ऐसे में एक्सपर्ट की राय होती है

आप अपनी त्वचा की बेहतर तरीके से देखभाल करें। असल में मुंहासे, सनटैन, सनबर्न, आंखों में सूखापन आदि समस्याएं गर्मियों में परेशान करने लगतीं हैं। जिसका इसका कारण सूरज की अल्ट्रा वॉलेट किरणों की वजह से त्वचा में मेलानिन नामक तत्व का बढ़ना है।

असल में मुंहासे, सनटैन, सनबर्न, आंखों में सूखापन आदि समस्याएं गर्मियों में परेशान करने लगतीं हैं। जिसका इसका कारण सूरज की अल्ट्रा वॉलेट किरणों की वजह से त्वचा में मेलानिन नामक तत्व का बढ़ना है।

About News Room lko

Check Also

इस रोग में शरीर में ही बनने लगता है अल्कोहल, लक्षण ऐसे जैसे हो शराब का नशा

अल्कोहल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक माना जाता है। इससे मेटाबॉलिज्म से लेकर कैंसर जैसी गंभीर ...