Breaking News

छोटी आंखों को आकर्षक बनाने के लिए के ये उपाय

रोजाना की लाइफ में हर कोई हल्का फुल्का मेकअप करना पसंद करता है। ये लुक को काफी हद तक इंहेंस कर देता है। मेकअप में आंखें अगर अट्रैक्टिव हो तो आपका लुक और भी ज्यादा खूबसूरत हो जाता है।ऐसे में आंखों के मुताबिक मेकअप करना सही है।

कुछ लोगों की आंखें छोटी होती हैं, ऐसे में वह मोटा आईलाइनर और काजल लगाना पसंद करते हैं। लेकिन ये लुक को खराब कर सकता है। हालांकि, आंखों को बड़ा दिखाने और आकर्षित बनाने के लिए आप कुछ मेकअप टिप्स को अपना सकते हैं।

छोटी आंखों का मेकअप कैसे करें

काजल- आंखों को बड़ा दिखाने के लिए आप आईलाइनर के साथ काजल भी लगा सकती हैं। ऐसा करने पर आपकी आंखे बड़ी और खूबसूरत दिखाई देने लगेंगी। इसे वॉटर लाइन पर ही लगाएं। बहुत ज्यादा काजल भी आपके लुक को खराब कर सकता है।

आईलाइनर- छोटी आंखें होने पर कुछ लड़कियां मोटा आईलाइनर लगा लेती हैं। इसे वह आंखों की वटरलाइन पर भी लगा लेती हैं, जिसकी वजह से आंखें भद्दी लग सकती हैं। अगर आप आंखों को आकर्षित बनाना चाहती हैं तो विंग्ड आईलाइनर लगाएं। इससे आंखओं को पर्फेक्ट डेफिनेशन मिलेगी। आप ड्रेसिंग स्टाइल के मुताबिक मोटा या पतला विंग्ड लाइनर लगा सकती हैं।

About News Room lko

Check Also

Health Tips: हर उम्र में सेहतमंद बनाए रखेंगे ये आयुर्वेदिक सुपरफूड्स, अपनी डाइट में जरूर शामिल करें

आजकल की बिजी लाइफस्टाइल और खानपान में बदलाव के कारण हमारी सेहत पर इसका नकारात्मक ...