बच्चों को खुद से बैंक अकाउंट खोलने और मैनेज करने की छूट देने से उन्हें बैंकिंग की दुनिया से परिचित कराया जा सकता है. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि बचत खाता बच्चों के लिए बड़ी गुल्लक की तरह है. बस गुल्लक में पड़े पैसों पर ब्याज नहीं मिलता जबकि बचत खाते पर बैंक ब्याज देते हैं. आरबीआई के नियम के मुताबिक, अब 10 वर्ष से ज्यादा आयु वाले बच्चे भी बैंकों में बचत खाता खोल सकते हैं और चाहें तो अपने आप ही उसका संचालन भी कर सकते हैं. इसीलिए आज हम आपको IDBI बैंक के एक खास खाते के बारे में जानकारी दे रहे हैं…
IDBI Bank’s Power-Kids Account के बारे में जानिए
IDBI बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, यह खाता बच्चों के लिए एक किस्म का पिगी बैंक है, जो न सिर्फ उनके पैसों को संभाल कर रखता है, बल्कि उस पर ब्याज भी देता है.
साथ ही, जरूरत पड़ने पर वो पैसा निकाल भी सकते हैं, विशेष डेबिट कार्ड के ज़रिए ख़रीदारी कर सकते हैं. यह पिगी बैंक उन्हें अपने खाते का बेहतर और सुविधाजनक तरीके से ऑपरेशन करना सिखाता है और निवेश के बेहतर विकल्पों की सलाह भी देता है.
IDBI Bank’s Power-Kids Account के लिए कैसे करें अप्लाई
पॉवर किड्स खाता खोलना बहुत ही आसान है. फोन बैंकिंग नंबर पर कॉल करें या नजदीकी शाखा में संपर्क कर खाता खोला जा सकता है.
बच्चों को मिलते हैं ये फायदें
आईडीबीआई बैंक के पॉवर किड्स खाते में मिनिमम बैलेंस 500 रुपये है. अगर किसी वजह से मिनिमम बैलेंस मेनटेन नहीं होता है तो भी कोई चार्ज नहीं लगेगा.
बैंक बच्चों को विशेष रूप से तैयार किया गया किड्स एटीएम कार्ड देता है. इस कार्ड के जरिए पीओएस पर 2000 रुपये तक की शॉपिंग की जा सकती है. साथ ही, इस कार्ड से 2000 रुपये एटीएम से निकाले जा सकते है.
बैंक व्यक्तिगत चेकबुक, अनुरोध पर ई-मेल पर मुफ्त में स्टेटमेंट, नि:शुल्क पासबुक, मांगने पर पे ऑर्डर और डिमांड ड्रॉफ्ट सुविधाएं भी देता है. गैर-मेट्रो लोकेशन पर अन्य बैंक के एटीएम से पांच लेन-देन बिल्कुल मुफ्त है.
बच्चे अपने माता-पिता से प्राप्त राशि को इस खाते में जमा करके अपनी बचत शुरू कर सकते हैं. इससे न सिर्फ उनमें बचत करने की आदत पैदा होगी.
कौन से डॉक्युमेंट चाहिए
अभिभावक का आई एस ए, अभिभावक द्वारा हस्ताक्षरित अवयस्कता संबंधी घोषणा, खाता खोलने के फॉर्म पर अभिभावक के फोटो व हस्ताक्षर, केवल कानूनन नैसर्गिक अभिभावक ही स्वीकार्य होंगे, अन्यथा अभिभावक न्यायालय द्वारा नियुक्त व्यक्ति होना चाहिए. अवयस्क खाते में दो अवयस्क या दो अभिभावक की अनुमति नहीं है.
जन्म पंजीयन प्रमाणपत्र, पासपोर्ट, जन्म तारीख दर्शाने वाला रिपोर्ट कार्ड, विद्यालय द्वारा जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र, जिसमें जन्म तारीख दर्शाई गई हो.
अवयस्क की घोषणा पर अभिभावक के हस्ताक्षर हों. सभी आवश्यक दस्तावेजों पर ग्राहक के हस्ताक्षर हों अर्थात् स्वयं द्वारा सत्यापित हो तथा उन पर उस अधिकारी के हस्ताक्षर हों, जिसमें मूल दस्तावेजों से मिलान कर सत्यापित किया हो. यदि अवयस्क 10 वर्ष से बड़ा है और वह स्वयं खाता परिचालित करता है तो उसका फोटो लगेगा. वयस्क होने पर खाते को फ्रीज़ कर दिया जाएगा और दस्तावेज पेश होने के बाद ही फ्रीज़ हटेगा.