Breaking News

Smriti Irani के इस बयान से मची खलबली, कहा प्रियंका गांधी को देखा नमाज पढ़ते…

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 (Karnataka Election 2023) के लिए कांग्रेस (Congress) के घोषणापत्र में बजरंग दल (Bajrang Dal) को बैन करने के वादे को लेकर सियासी बवाल हो रहा है. इस बीच, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के एक दावे से खलबली मच गई है.

केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान, बोले सपा, बसपा, कांग्रेस को नहीं जरूरत…

स्मृति ईरानी ने कहा है कि उन्होंने खुद अमेठी में प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) वाड्रा को नमाज (Namaz) पढ़ते हुए देखा है. आप चाहें तो इस्लाम के जानकारों से पूछ लीजिए जो नमाज पढ़ते हैं वो मूर्ति पूजा नहीं करते हैं. और शायद इसीलिए वो राम मंदिर का विरोध करते हैं. स्मृति ईरानी के इस बयान से उम्मीद है कि बजरंग बली पर विवाद के बाद अब प्रियंका की नमाज पर नया विवाद खड़ा हो सकता है.

यूक्रेनी ड्रोन और मिसाइल के ताबड़तोड़ हमलों से क्रीमिया में मचा कोहराम, आसमान में उठी आग की ऊंची-ऊंची लपटें

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हिंदू विरोधी है ये तो हम जानते थे लेकिन, मेनिफेस्टो में भी वो इसका प्रमाण देने लगी है ये अब देखा है. जो लोग बजरंग बली का नाम लेने से नाराज हो रहे हैं सोचिए वे हिंदू धर्म में आस्था रखने वालों से कितना नाराज होते होंगे. इसी का तो ये प्रमाण है. रामभक्तों के खिलाफ चुनाव आयोग में कांग्रेस पार्टी ही बोल सकती है. वरना ये तो आस्था का विषय है.

कांग्रेस के हनुमान मंदिर बनाने के दावे पर स्मृति ईरानी ने कहा कि मैंने खुद कांग्रेस नेतृत्व को अमेठी में नमाज पढ़ते हुए देखा है. जो लोग इस्लाम में विशेष रुचि रखते हैं या आस्था रखते हैं वे मूर्तिपूजक नहीं हो सकते. शायद इसीलिए गांधी खानदान राम मंदिर के विरोध में रहा.

स्मृति ईरानी ने कहा कि पहले तो कांग्रेस ने तुलना की है एक हिंदू संगठन की एक आतंकी संगठन से, पीएफआई वो संगठन है जो देश को नेस्तनाबूद करने के लिए लोगों को आतंकी गतिविधियों में शामिल करने का दुस्साहस कर रहा था. पीएफआई एक ऐसी संस्था है जो आतंक के माध्यम से हिंदुओं के कल्त-ए-आम की भी व्यवस्था कर रहा था. आप ऐसे आतंकी संगठन की तुलना ऐसे हिंदू समुदाय और हिंदू संगठन से करते हैं जिन्होंने जीवनभर समाज के संरक्षण का काम किया.

About News Room lko

Check Also

आज का राशिफल: 08 सितम्बर 2024

मेष राशि:  आज का दिन आपके लिए इनकम को बढ़ाने वाला रहेगा। आपकी संतान को ...