Breaking News

ट्रम्प ने ईराक को दी चेतावनी कहा :’अमेरिका के पास ईरान के 52 ठिकानों का पता है व’

इराक में अमेरिकी ठिकानों पर हमले के बाद राष्ट्रपति ट्रम्प ने बीते शनिवार को बोला कि अमेरिका के पास ईरान के 52 ठिकानों का पता है   ये सभी उसके निशाने पर हैं वहीं ट्रंप ने बोला कि अगर ईरान अपने सैन्य कमांडर जनरल सुलेमानी की मृत्यु के बदला लेने के लिए अमेरिकी संपत्तियों पर हमला करेगा तो अमेरिका जवाब देगा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के तेवरों में कोई कमी नहीं दिखी उन्होंने ईरान के साथ तनाव कम करने को लेकर कोई बात नहीं की अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्विटर पर ईरान के लिए एक कठोर चेतावनी जाहिर की है

बगदाद में अमेरिकी ठिकानों पर हमला: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमेरिकी  ईरान के बीच तनाव लगातार बढ़ता ही जा रही है बीते शनिवार बगदाद के बेहद सुरक्षित इलाके ग्रीन जोन  अल-बलाद एयरबेस पर रॉकेट-मोर्टार हमले हुए अभी यह स्पष्ट नहीं है कि हमला किसने किया है माना जा रहा है कि अमेरिकी ठिकानों पर ये हमला ईरान के टॉप कमांडर कासिम सुलेमानी की ड्रोन हमले में मृत्यु के बाद ईरान ने पलटवार करते हुए इन हमलों को अंजाम दिया है हमलों में पांच लोगों के घायल होने की समाचार मिली है

रिपोर्ट्स के अनुसार इस बात का पता चला है कि एक मोर्टार जहां ग्रीन जोन एंक्लव परिसर में फटा तो दूसरा इसके बहुत ज्यादा समीप में फटा इराकी सेना के जानकारी दी कि मोर्टार हमले के बाद हमले के बाद बगदाद के उत्तर में स्थित अल-बलाद एयरबेस पर रॉकेट दागे गए इसी एयरबेस पर अमेरिकी सैनिकों का ठिकाना है हमले के तुरंत बाद एयरबेस एयरबेस के चारों ओर निगरानी ड्रोन उड़ान भरने लगे थे इस बीच इरान के लड़कों ने अपने देश के सैनिकों को अमेरिकी सैन्य बेस से दूर रहने की बात की है

About News Room lko

Check Also

पूर्व पीएम इमरान खान को दोहरा झटका, भड़काऊ बयान पर कोर्ट ने फटकारा; रक्षा मंत्री ने भी साधा निशाना

पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें खत्म होने का नाम ...