उन्नाव के चर्चित गैंगरेप मामले में एक और नया मोड़ आया है. उन्नाव रेप पीड़िता के पिता का अस्पताल में इलाज करने वाले डॉक्टर प्रशांत उपाध्याय की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. डॉक्टर प्रशांत उपाध्याय वर्तमान में फतेहपुल में कार्यरत था. उन्होंने पूर्व में उन्नाव जिला अस्पताल में भी अपनी सेवाएं दी हैं.
डायबिटीज से पीड़ित प्रशांत वही डॉक्टर हैं, जिनके पास उन्नाव रेप पीड़िता के पिता को मारपीट के बाद इलाज के लिए ले जाया गया था. पीड़िता के पिता का उपचार करने के बाद इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर प्रशांत ने कथित तौर पर विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के इशारे पर उन्हें वापस जेल भेज दिया था. जहां उनकी मौत हो गई थी.
इस मामले के बढ़ने के बाद जांच सीबीआई को सौंपी गई, सीबीआई जांच के दौरान डॉक्टर प्रशांत उपाध्याय को सस्पेंड कर दिया गया था. काफी समय बाद डॉक्टर उपाध्याय बहाल हुए और इस समय वह फतेहपुर में तैनात थे.
सोमवार को सदिंग्ध परिस्थितियों में डॉक्टर प्रशांत की मौत हो गई है. मालूम हो कि कल यानी मंगलवार को इसी मामले से जुड़े एक केस में दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में सुनवाई होनी है.