Breaking News

सात कार्यक्रमों का आयोजन करेगा विहिप

लखनऊ। विश्व हिंदू परिषद के 57 में स्थापना दिवस के उपलक्ष में केंद्रीय अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. रविंद्र नारायण सिंह का प्रथम आगमन लखनऊ में हुआ इसी क्रम में 29 अगस्त को नारायण ने विश्व हिंदू परिषद के प्रांत के कुछ वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ विश्व हिंदू परिषद प्रांत कार्यालय श्री राम भवन में बैठक की जिसमें प्रमुख रुप से कुछ कार्यक्रम ऐसे होने चाहिए जो सभी कार्यकर्ता करेंगे। ऐसे केंद्रीय स्तर पर सात कार्यक्रम निश्चित किये गए जो इस प्रकार है-

1- रामउत्सव चेत्र नवरात्र में मनाना
2- विहिप का स्थापना दिवस का कार्यक्रम (भाद्र कृष्णाष्टमी)
3- दुर्गाष्टमी का कार्यक्रम (आश्विन मास के नवरात्र में)
4- गोपाष्टमी का कार्यक्रम
5- स्वामी श्रद्धानन्द बलिदान दिवस (23दिसम्बर में होती है)
6- गीता जयंती के कार्यक्रम (दिसम्बर लास्ट य जनवरी में पड़ती है)
7-सामाजिक परिवर्तन के दिन का कार्यक्रम (जनवरी में जब सूर्य अपना घर बदलते है मकर सक्रांति के दिन)

बैठक में प्रमुख रूप से प्रान्त संगठन मंत्री राजेश, प्रांत मंत्री देवेंद्र मिश्रा, मीडिया प्रभारी अम्बुज कुमार ओझा आदि वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। इसी क्रम में दिनांक 31 अगस्त दोपहर 3:00 बजे डॉ. रविंद नारायण सिंह ने किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ में 30 विभाग अध्यक्ष के साथ विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस का कार्यक्रम मनाया इस कार्यक्रम का आयोज किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ डॉ. वेद प्रकाश क्रिटिकल पलमोनरी एवं मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष ने किया।

इसी क्रम में 31 अगस्त को डॉ. रविन्द्र ने शाम 4:30 श्री राम जन्मभूमि निजी समर्पण अभियान में लखनऊ के जिन वरिष्ठ प्रमुख व्यापारी ने सहयोग किया था उनकी बैठक हजरतगंज स्थित रॉयल कैफे होटल मैं किया तथा श्री राम जन्मभूमि निर्माण में उनके सहयोग के लिए धन्यवाद किया।

आज रविंद्र नारायण सिंह का प्रवास अयोध्या में हुआ जहां उन्होंने विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद पांडे एवं श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के साथ मुलाकात की इसके पश्चात डॉक्टर रविन्द्र ने सपरिवार श्री हनुमान गढ़ी एवं श्री राम लला का दर्शन किए। यह जानकारी विहिप के मीडिया प्रभारी अम्बुज कुमार ओझा ने दी।

About Samar Saleel

Check Also

अवध विवि में टूरिस्ट गाइड ट्रेनिंग प्रोग्राम का हुआ समापन

• 2047 तक अयोध्या को विश्व पटल पर स्थापित करना है-अश्विन कुमार पांडेय अयोध्या। डाॅ ...