Breaking News

विराट कोहली ने लगाया शतक, बतौर कप्तान रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ा

गुलाबी गेंद के साथ हो रहे भारत-बंगलादेश टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपना शतक पूरा किया। इस शतक के साथ ही उन्होंने एक और रिकॉर्ड को रिकी पोंटिंग से छीनकर अपने नाम कर लिया। बतौर कप्तान विराट की यह 20वीं सेंचुरी है जबकि पोटिंग ने बतौर कप्तान 19 शतक लगाए हैं। टेस्ट करियर का विराट कोहली ये 27वां शतक है।

इससे पहले विराट कोहली अब बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गएं। यह उपलब्धि कमाने वाले वह दुनिया के छठे कप्तान बने हैं। इस दौड़ में उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलिया कप्तान रिकी पॉन्टिंग को पछाड़ा है।

पॉन्टिंग ने कप्तान बनने के बाद 54 टेस्ट मैच की 97 पारियों में बतौर कप्तान 5000 रन का आंकड़ा छुआ था, जबकि विराट कोहली अपनी कप्तानी में यह 53वां टेस्ट मैच ही खेल रहे हैं और यह उनकी 86वीं पारी है। । इस समय सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाला कप्तान ग्रीम स्मिथ है। क्रिकेट से संन्यास ले चुके पूर्व अफ्रीकी खिलाड़ी स्मिथ ने 2003-2013 तक करीब 10 साल साउथ अफ्रीकी टेस्ट टीम की कमान संभाली। इस दौरान उन्होंने 25 टेस्ट खेले जिसमें 25 शतक लगाए। खबर लिखे जाने तक भारत का स्कोर 4 विकोट के नुकसान 281 था और विराट कोहली 124 रन पर खेल रहे थे।

About Aditya Jaiswal

Check Also

हम्पी महिला कैंडिडेट्स शतरंज में दूसरे स्थान पर रहीं, टाईब्रेकर में चीनी खिलाड़ी को हराया

भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी ने संयुक्त रूप से शीर्ष पर काबिज चीन की टी लेइ ...