Breaking News

जब विजय और रजनीकांत के बीच प्रतिद्वंदिता की उड़ीं अफवाहें, खुद सुपरस्टार को देनी पड़ी सफाई

फिल्म इंडस्ट्री में कलाकारों की बीच प्रतिद्वंदिता अक्सर देखने को मिलती है। ऐसे कई प्रकरण अब तक सुर्खियां बटोर चुके हैं। रजनीकांत और दलपति विजय (Dalapati Vijay) के बीच भी ऐसा ही एक मामला सामने आ चुका है। दरअसल, एक बार रजनीकांत ने अपने एक बयान में कौवे और हंस का उदाहरण दिया था, जिसके बाद लोग यह अनुमान लगाने लगे कि रजनीकांत (Rajinikanth) ने यह बातें विजय पर कटाक्ष करने के लिए कही हैं।

असफलता से कैसे निपटती हैं वाणी कपूर? अभिनेत्री ने साझा किया अपना सीक्रेट

जब विजय और रजनीकांत के बीच प्रतिद्वंदिता की उड़ीं अफवाहें, खुद सुपरस्टार को देनी पड़ी सफाई

प्रतिद्वंदिता की उड़ीं अफवाहें

इसके बाद दोनों सितारों के प्रशंसक एक दूसरे के सामने आ गए थे। ज्यादातर लोगों को ऐसा लगा कि दोनों सितारों के बीच कड़ी प्रतिद्वंदिता है। हालांकि, इन सब के बावजूद विजय और रजनीकांत के बीच वास्तविक समीकरण कभी भी खराब नहीं हुए। फिल्म लाल सलाम के ऑडियो लॉन्च के दौरान रजनीकांत को इन अफवाहों का खंडन तक करना पड़ा।

रजनीकांत को देनी पड़ी सफाई

इन अफवाहों को निराधार बताते हुए तब रजनीकांत ने लोगों से कहा था कि इन बातों में कोई सच्चाई नहीं है। साथ ही, उन्होंने यह भी याद दिलाया था कि उन्होंने विजय को अपनी आंखों के सामने बड़ा होते हुए देखा है। एक दूसरे के विरोधी होने की आशंकाओं को खारिज करते हुए उन्होंने खुलासा किया था कि वह विजय 13 साल के थे तब वह उनसे मिले थे।

विजय को बचपन से जानते हैं रजनीकांत

रजनीकांत ने कहा था, “विजय मेरे सामने ही बड़े हुए। कई पुरानी फिल्मों की शूटिंग विजय के घर पर ही हुई थी। जब विजय 13 साल के थे, तब फिल्मकार एसए चंद्रशेखर ने मुझे उनसे मिलवाया था। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं विजय से कहूं कि वह पहले अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें। तब मैंने उन्हें सलाह दी थी कि वह अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करें।”

About News Desk (P)

Check Also

मेदांता अस्पताल पत्रकारों का करेगा रियायती दर पर इलाज, MOU किया हस्ताक्षर

लखनऊ। मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital) लखनऊ इकाई द्वारा 16 फरवरी को पत्रकारों के हितार्थ एक ...