Breaking News

चारा लेने गयी महिला की ट्रेन से कटकर मौत

औरैया। जिले के फफूंद क्षेत्र में दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग के पाता स्टेशन के करीब अप लाइन पर जानवारों के लिए चारा लेने गयी महिला के ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के गांव पाता निवासी मुन्नी बेगम (52) पत्नी आसिर अली आज दोपहर जानवरों के लिए चारा लेने के लिए जा रही थी।

वह दिल्ली हावड़ा रेले मार्ग पर पाता स्टेशन के नजदीक डीएफसी रेल ट्रैक पार कर रही थी, उसी समय किसी ट्रेन की चपेट में आ गयी और उसकी मौके पर मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

देर रात प्रयागराज-नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में बैठने के लिए धक्का-मुक्की, अब हालात सामान्य

अलीगढ़। अलीगढ़ रेलवे स्टेशन (Aligarh Railway Station) पर प्रयागराज एक्सप्रेस और नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में ...