Breaking News

विश्व फार्मेसी डे : कुलपति प्रो. अलोक राय ने हेल्थ कैंप का उद्धघाटन किया

लखनऊ विश्वविद्यालय के इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज, यूनिवर्सिटी ऑफ़ लखनऊ के निदेशक प्रो. पुष्पेंद्र कुमार त्रिपाठी द्वारा आज ”विश्व फार्मेसी डे” मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. अलोक कुमार राय द्वारा हेल्थ कैंप का उद्धघाटन किया गया। हेल्थ कैंप का आयोजन Abbott Pharmaceutical के सहयोग से किया गया, जिसमे लावण्या एवं आंबेडकर हॉस्टल में रहने वाले छात्राओं का थायरॉइड का टेस्ट किया गया।

”विश्व फार्मेसी डे” के अवसर पर कुलपति प्रो. अलोक कुमार राय के साथ साथ कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि डॉ. जीएन सिंह, मुख्यमंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार उत्तर प्रदेश, पूर्व ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडिया, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय मौजूद रहें। प्रख्यात अतिथि डॉ. अजय कुमार जैन, ड्रग लाइसेंसिंग एंड कंट्रोलिंग अथॉरिटी, उत्तर प्रदेश की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में वीर अंजनी सक्सेना, उत्तर प्रदेश ड्रग मेनुफक्चरिंग एसोसिएशन, अरविन्द गुप्ता, मैनेजिंग डायरेक्टर, Pharmasynth Pvt Ltd, नई दिल्ली एवं अन्य फार्मा कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर भी मौजूद रहें।

इस अवसर पर लखनऊ विश्वविद्यालय के इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज, द्वारा रंगोली, पोस्टर, इनोवेटिव/साइंटिफिक प्रेजेंटेशन, नुक्कड़-नाटक का आयोजन किया गया जिसमे फार्मास्यूटिकल साइंसेज, यूनिवर्सिटी ऑफ़ लखनऊ के साथ साथ अनेक विश्वविद्यालय/ संस्थानों के लगभग 300 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमे प्रतिभाग करने वाले मुख्य बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय आईटी, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय, छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर, डॉ राम मनोहर लोहिया, अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या शामिल हुए है।

आयोजन में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं के बीच अंतर विश्वविद्यालय प्रतिस्पर्धा का आयोजन हुआ जिसमे रंगोली प्रतियोगिता, पोस्टर प्रेजेंटेशन, नुक्कड़-नाटक एवं इनोवेटिव आईडिया /स्टार्टअप प्रेजेंटेशन आदि कार्यक्रम है।

ONLINE QUIZ

सबसे पहले Online Quiz प्रतियोगिता का आयोजन दो राउंड में किया गया। अंतिम राउंड में विजेता होने वालो में प्रथम स्थान आरती महनडोले NIPER, Hyderabad, द्वितीय स्थान अदीबा अनीस, लखनऊ विश्वविद्यालय एवं तृतीय स्थान सारिम शैख़ अली अल्लाना कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी अक्कलकुवा, विकास नायक लखनऊ विश्वविद्यालय, पारस अग्रवाल लखनऊ विश्वविद्यालय, इशानी श्रीवास्त्व लखनऊ विश्वविद्यालय, निकुंज कुमार hygia institute of pharmacy, वैदेही दत्तात्रय भासमे PSPSs Indira institue of pharmacy, Sadavali।

SCIENTIFIC INOVATIVE PRESENTATION PROGRAM

इनोवेटिव आईडिया /स्टार्टअप प्रेजेंटेशन का आयोजन किया गया उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षयता अरविन्द गुप्ता मैनेजिंग डायरेक्टर Pharmasynth Pvt Ltd New delhi, डॉ. रबी भटटा CSIR, CDRI lko, Mr Vneet Saxena MD G Praxon Pvt Ltd lucknow ने किया। जिसमे 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमे प्रथम स्थान सांतनु सिंह BHU वाराणसी, द्वितीय स्थान अदीबा अनीस लखनऊ विश्वविद्यालय, तृतीय स्थान प्रियंका चौधरी लखनऊ विश्वविद्यालय ने प्राप्त किया।

POSTER PRESENTATION

पोस्टर प्रेजेंटेशन का आयोजन किया गया उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षयता डॉ. पूजा शर्मा IMS LU ने किया जिसमे 36 स्टूडेंट द्वारा 21 पोस्टर प्रेजेंटेशन दिए गए प्रथम स्थान Manata Raka CSJMU, Kanpur, द्वितीय स्थान sneha chaudhary aryakul college of pharmacy and research Lucknow एवं तृतीय स्थान अभिजीत कुमार IMS, BHU ने प्राप्त किया।

NUKKAD NATAK

नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षयता डॉ. अनुपम त्रिपाठी अभियांत्रिकी संकाय LU ने किया जिसमे तीन टीमों ने प्रतिभाग किया प्रथम टीम के विजेता बी फार्मा लखनऊ विश्वविद्यालय, द्वितीय टीम के विजेता डी फार्मा लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र रहे तथा तृतीय टीम के विजेता डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के छात्र रहे।

RANGOLI PRATIYOGITA

रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षयता डॉ. अर्चना सिंह विधि संकाय LU व डॉ. अनुपमा श्रीवास्त्व, समन्वयक पर्यटन विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय ने किया जिसमे प्रथम स्थान डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के टीम प्राप्त किया, द्वितीय स्थान CSJMU, kanpur व तृतीय स्थान Seiko college of Pharmacy की टीम ने प्राप्त किया। उपरोक्त समस्त प्रतियोगिताओ में प्रतिभाग करने वाले विजेताओं को संस्थान के निदेशक प्रो. पुष्पेंद्र कुमार त्रिपाठी द्वारा पुरस्कृत किया गया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

About Samar Saleel

Check Also

मंडल रेल प्रबंधक ने लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए उतरेटिया एवं सुलतानपुर स्टेशन का निरीक्षण किया 

लखनऊ। मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने आज मण्डल के अधिकारियों के साथ लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड ...