Breaking News

सैनिक नगर में उत्साह से मनाया योग दिवस

लखनऊ। रायबरेली रोड स्थित सैनिक नगर के पार्क-2 में मंगलवार को पूरे उत्साह के साथ आठवाँ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। पार्थ चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में सैनिक नगर आवासीय जनकल्याण समिति व आयुष विभाग के सक्रिय सहयोग से इसका आयोजन किया गया।

योगाभ्यास योग गुरु कर्नल जगदीश बाबू एवं योग प्रशिक्षिका इंदू सिंह ने करवाया और योगासन व प्राणायाम के लाभ सभी को बताये। योगाभ्यास के प्रारम्भ में सैनिक नगर आवासीय जन कल्याण समिति के अध्यक्ष कर्नल आदिशंकर मिश्र ने योगसूत्र का पाठ किया। उन्होंने योगाभ्यास में शामिल सभी का हार्दिक अभिनंदन और स्वागत भी किया।

कार्यक्रमका आयोजन अनिता सिंह राजपूत-अध्यक्ष, पार्थ चेरिटेबल सोसाइटी एवं पदाधिकारी शालिनी पांडे और बीनू मिश्रा के कुशल नेतृत्व में लखनऊ जिला प्रशासन, आयुष विभाग की मदद से हुआ।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. सुनीता सिंह का सहयोग व राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय तेलीबाग की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सीमा कुंद्रा, रामभुवन, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय मोहनलालगंज की प्रभारी डॉ. कुसुम कुमारी, फार्मासिस्ट ओम प्रकाश गुप्ता की सहभागिता रही। पार्षद राम नरेश रावत एवं विनोद सिंह, अध्यक्ष प्रगति पर्यावरण ट्रस्ट की उपस्थिति के साथ ही ब्रिगे. डॉ. पी एस यादव तथा कालोनी के अन्य गण्यमान पुरुषों, सम्मानित महिलाओं व बच्चों ने बढ़ चढ़कर कार्यक्रम में भाग लिया।

About Samar Saleel

Check Also

बड़ौत में विजय संकल्प रैली में पहुंचे जयंत और पत्नी चारू चौधरी, मंच से जमकर गरजे सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ और रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के साथ ही चारू चौधरी आज ...