पाक में मीडिया पर सेंसरशिप की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. अब पाक मुस्लिम लीग-नवाज(पीएमएल-एन) की नेता मरियम नवाज का पाकिस्तानी चैनल पर प्रसारण जबरन रुकवा दिया गया है. ‘हम न्यूज’ चैनल में कार्य करने वाले पाकिस्तानी पत्रकार ने ट्वीट कर प्रसारण रोके जाने की पुष्टि की. ब्लैकआउट होने के बाद न्यूज चैनल ने भी तुरंत ट्विटर हैंडल पर अपना बयान दिया.चैनल ने ट्वीट कर बोला कि ‘हम न्यूज’ आजाद व जिम्मेदार मीडिया में विश्वास करता है. अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा करना हमारे मूल मूल्यों में से एक है. हम अपने नैतिक मूल्यों व संरक्षण के लिए हमेशा अवाज उठाते रहेंगे. हालांकि ये साक्षात्कार नदीम मलिक के ट्विटर हैंडल पर उपस्थित है.
कई चैनलों पर पहले भी बैन लगाया
इससे पहले मरियम नवाज की प्रेस कांफ्रेंस दिखाने पर तीन न्यूज चैनल को ऑफ एयर कर दिया गया है. अब तक, चैनल-24 व कैपिटल टीवी को दिखाना बंद कर दिया गया था. पाकइलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी (पीईएमआरए) के आदेश के बाद इन न्यूज चैनलों को ऑफ एयर किया गया था. इस आदेश पर मरियम ने’अविश्वसनीय फासीवाद’ व ‘शर्म’ करार दिया.
जज का वीडियो जारी किया
इस प्रेस बातचीत के दौरान मरियम ने एक जज की वीडियों शेयर किया था. इसमें जज यह कहते हुए दिखाई दिए कि उनके पास पूर्व पाकिस्तान पीएम नवाज शरीफ के विरूद्ध सबूत नहीं थे. उन्हें ब्लैकमेल किया गया. हालांकि जज ने इस बात से मना किया है. इससे पहले जिओ न्यूज पर आ रहे एक साक्षात्कार को कुछ मिनट बाद ही ऑफ एयर कर दिया गया था. ये इंटरव्यू पाकिस्तान के प्रसिद्ध पत्रकार हामिद मीर ले रहे थे.