Breaking News

जानिये करण ओबेरॉय के जेल के दिनों की कुछ अनदेखी बातो के बारे में…

टीवी के बहुत ही पॉपुलर एक्टर करण ओबेरॉय पर एक मह‍िला ने बलात्कार का आरोप लगाया था इस मुद्दे में एफआईआर पंजीकृत हुई  करण ओबेरॉय को कारागार भी जाना पड़ा करण के ख‍िलाफ पंजीकृत मामल फर्जी निकलता दिख रहा है वहीं उन्हें मुंबई उच्च न्यायालय से जमानत भी मिल गई  ज‍िस मह‍िला ने झूठा आरोप लगाया था उसे हिरासत में ले ल‍िया गया है लेकिन करण बेकसूर हैं या कसूरवार ये जाँच करने में मुंबई पुल‍िस को बहुत ज्यादा वक्त लगा आप सभी को बता दें कि इस दौरान करण को कारागार में रहना पड़ा लाइमलाइट में रहने वाले करण ओबेरॉय के लिए कारागार में रहना बहुत ज्यादा कठिन था वहीं हाल ही में उन्होंने द‍िए एक साक्षात्कार में बताया कैसे उन्होंने कारागार में भूखे रहकर द‍िन गुजारेजी हाँ, करण ओबेरॉय ने बताया कि ”जेल में रहना सरल नहीं है लेकिन मुझे जो सपोर्ट मिला वो सबसे बड़ी ताकत है जब पहले द‍िन वहां गया तो दशा देखकर दंग रह गया मैंने तीन द‍िन तक पानी पीकर काटे बस ब‍िस्किट खा लेता था, क्योंकि जो खाना मिल रहा था वो खाना कठिन था दूसरी बात मैं इतना परेशान था कि रात में जागता रहता ” वहीं कारागार का हाल बताते हुए करण की आंखों में आंसू आ गए  उन्होंने बताया, ”92 लोगों के लिए एक बाथरूम वो भी कमरे के साथ में बना था उसकी सफाई भी हमें करनी थी पानी भी पर्याप्त नहीं मिलता है ऐसे में उसे बाथरूम नहीं गटर बोलना ही अच्छा है ”

इसी के साथ आगे करण ने बताया ”लेकिन मेरे साथ वहां कई द‍िल को छू लेनी वाली चीजें भी हुईं हमें वहां सोने के लिए बस एक शीट मिलती थी मेरे लिए सोना बहुत कठिन था मेरे साथ बंद कैदी बहुत अच्छे थे वो जानते थे मैं एक स्टार हूं वो अपनी चादर का तकिया मेरे लिए बनाकर देते थे वो देखते थे कैसे मैं कारागार में परेशान हूं वहां उपस्थित लोगों ने मुझे बहुत मदद की ये देखकर द‍िल भर आया कई बार तो किसी के घर से खाना आता तो मुझसे कहते, करण भाई आप खाओ मैं कभी नहीं भूल सकता जैसे फिल्मों में द‍िखाते हैं, वैसा अंदर नहीं है कई लोग वहां गलत उपायों से फंसाए गए हैं वो पढ़े-ल‍िखे नहीं है इसल‍िए उनका केस वैसे ही चल रहा है लेकिन इंसान‍ियत वहां है ”

About News Room lko

Check Also

क्या ‘सनम तेरी कसम 2’ में वापसी करेंगी मावरा हुसैन? पाकिस्तानी अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) री-रिलीज के बाद ...