Breaking News

Azamgarh encounter 50 हज़ार का ईनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर

आज़मगढ़। यूपी के आजमगढ़ जिले की पुलिस ने 22 जनवरी को जेल लाइन में घुसकर बंदीरक्षक को गोली मारने वाले बदमाश को बीती रात एक साहसिक मुठभेड़ (encounter) में ढेर कर दिया।सिधारी के पास हुई इस मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हो गया। जिसको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जेल में घुसकर बन्दी रक्षक को मारी गोली

सिधारी थाना क्षेत्र के नवीन मण्डलीय कारागार के सामने बने जेल लाइन में घुसकर 22 जनवरी की रात दो बाइक सवार बदमाशों ने दरवाजा खटखटा कर बन्दी रक्षक मानपाल सिंह यादव को गोली मारकर खुली चुनौती दी थी।

  • बन्दी रक्षक मानपाल सिंह अभी भी जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं।
  • दुस्साहसिक वारदात के बाद पुलिस ने 8 टीमें लगाकर बदमाशों को खोजना शुरू किया।

चैकिंग के दौरान हुई मुठभेड़

शुक्रवार की रात करीब साढ़े 11 बजे सिधारी थाना क्षेत्र के हलुआ डीह पेट्रोल पंप ले पास पुलिस चेकिंग कर रही थी।

  • मेहनगर की तरफ से एक बाइक पर सवार दो युवक आते दिखाई दिए।
  • कोहरे की वजह से दोनों पुलिस जीप से 10 मीटर तक पहुंच गए।
  • पुलिस जीप देखते ही एक बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी।
  • बदमाशों द्वारा अचानक की गयी फायरिंग की चपेट में आकर सिपाही उदयभान घायल हो गया।

जवाबी कार्यवाई में ढेर, साथी फरार

  • पुलिस की जवाबी फायरिंग में 50 हज़ार का इनामी मुकेश राजभर घायल हो गया।
  • घायल बदमाश की पहचान पवई के मुतककलीपुर निवासी मुकेश राजभर पुत्र नंदलाल के रूप में हुई।
  • पुलिस ने उसे अस्पताल भेजा जहां इलाज के दौरान सदर अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया।

दम तोड़ने पहले बंदीरक्षक पर हमला स्वीकारा

  • अस्पताल ले जाते समय पूछताछ में मुकेश ने जेल लाइन में बंदीरक्षक को गोली मारने और गम्भीरपुर एसओ पर हमले की बात स्वीकार किया।
  • एसपी अजय साहनी ने बताया कि मुठभेड़ में ढेर हुए बदमाश पर 50 हज़ार का इनाम था।
  • बदमाश के पास से एक 9 एमएम पिस्टल,एक टीवीएस बाइक बरामद हुई है।
  • बदमाश का दूसरा साथी घने कोहरे का लाभ उठाते हुए फरार होने में शफल हो गया जिसको पुलिस तलाशने में जुटी है।

About Samar Saleel

Check Also

देश भर में चुनाव की बयार… पर यहां है इंतजार, सरकार और उपराज्यपाल की रस्साकशी में अटका ‘दरबार’

नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव अब शुक्रवार को नहीं होगा। उपराज्यपाल ...