देश में कोरोनावायरस संक्रमण के 29,398 नये मामले सामने आने से शुक्रवार की सुबह तक कुल संक्रमितों की संख्या 97,96,769 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार की सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 29,398 नए मामले सामने आए हैं। जबकि बीमारी से 414 लोगों की मौत हुई है।
कोरोना से देश में अबतक कुल 1,42,186 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं पिछले 24 घंटों में 37,528 मरीज ठीक भी हुए हैं। देश में इस समय 3,63,749 एक्टिव केस हैं। रिकवरी रेट 94.83 प्रतिशत पर चल रहा है, पॉजिटिविटी रेट 3.36 फीसदी है, जबकि डेथ रेट 1.45 प्रतिशत है।
10 दिसंबर को 8,72,497 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए। अभी तक कुल 15,16,32,223 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार तेलंगाना में कोविड-19 के 612 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.76 लाख हो गई। वहीं तीन और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,485 हो गई।