Breaking News

COVID-19 को लेकर मुख्यमंत्रियों से एक बार 11 अप्रैल को संवाद करेंगे प्रधानमंत्री

कोरोना वायरस के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से शनिवार 11 अप्रैल को बात करेंगे। मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्रियों से संवाद करेंगे। इस दौरान वह कोरोना वायरस की महामारी और राज्यवार स्थिति की समीक्षा करेंगे।

सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मुख्यमंत्रियों से बातचीत के दौरान लॉकडाउन को 14 अप्रैल को हटाने या इसकी अवधि बढ़ाए जाने के मुद्दे पर चर्चा करेंगे।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने गत दो अप्रैल को भी विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों से संवाद किया था। इस दौरान उन्होंने इस बातचीत के दौरान मुख्यमंत्रियों से कहा था कि कोरोना महामारी से लड़ने तथा पूर्णबंदी (लॉकडाउन) खत्म होने के बाद सामान्य जीवन की बहाली के लिए एक व्यापक योजना तैयार की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों को मिलकर ऐसी योजना बनानी चाहिए, जिससे सामान्य स्थिति फिर से जल्द बहाल हो।

About Aditya Jaiswal

Check Also

‘सिल्क रूट की तरह गेम चेंजर होगा भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा’, प्रधानममंत्री मोदी बोले

नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा (आईएमईसी) रेशम मार्ग ...