झांसी की रानी लक्ष्मी बाई के जीवन पर बन रही फिल्म मणिकर्णिका की शूटिंग कर रही अभिनेत्री कंगना रनौत घायल हो गई। यह शूटिंग राजस्थान के जोधपुर में चल रही थी। बुधवार सुबह शूटिंग के दौरान कंगना के पैर में गम्भीर चोट लग गई। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। यहां उनके पैर में प्लास्टर बांधा गया है। फिलहाल कंगना होटल लौट आई, लेकिन शूटिंग स्थगित कर दी गई है। कंगना आज ही मुंबई लौट रही है। शूटिंग जोधपुर के मेहरानगढ़ किले में चल रही थी। यहां रात के वक्त शूटिंग चल रही थी और इस दौरान फाइटिंग सीन फिल्माते हुए कंगना गिर गईं थी। इससे पहले भी इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान वे घायल हो गई थी जिसमें उनके चेहरे पर 15 टांके भी लगे थे। इस फिल्म की कहानी जाने माने लेखक के वी विजयेंद्र ने लिखी है। बता दें कि के वी विजयेंद्र, फिल्म बाहुबली के निर्देशक राजामौली के पिता हैं और बाहुबली के दोनों भागों को उन्होंने ही लिखा है। फिल्म का निर्देशन कृष कर रहे हैं। फिल्म अगले साल रिलीज होगी।
Tags Film Manikarnik Jaipur jhansi Jodhpur Kangna Life rajasthan Rani Lakshmi Bai
Check Also
क्या ‘सनम तेरी कसम 2’ में वापसी करेंगी मावरा हुसैन? पाकिस्तानी अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी
साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) री-रिलीज के बाद ...