Breaking News

छात्रा से दुष्कर्म,पंचायत पहुंचा मामला!

जौनपुर. जनपद अंतर्गत एक गाँव में बड़ा ही अजीबो गरीब मामला सामने आया है।जहाँ एक किशोरी की इज्जत से खेलने के आरोपी युवक को बचाने के लिए गांव में पंचायत बैठाई गई।लेकिन घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी गाँव के ठेकेदारों से पीड़िता को न्याय नही मिला।

मामला सरपतहां क्षेत्र के एक गांव का है जहाँ शनिवार की शाम शौच के लिए निकली एक दलित किशोरी को पड़ोस में रहने वाले युवक ने अपनी हवस का शिकार बना लिया।पीड़िता ने जब परिजनों को आपबीती सुनाई तो उनके होश उड़ गए।किशोरी के घर वालो ने जब आरोपी युवक के परिजनों से इस घटना की शिकायत की तो लोगों ने पंचायत बुलाकर फैसला करने की सलाह दी।कई घंटे तक मामले की सुनवाई करने की बाद भी दोनों पक्षो के बीच सुलह नही कराया जा सका।

इस मामले में हद तो तब हो गई जब इतनी बड़ी घटना के बाद भी गांव के बड़े बुजुर्गों ने बिरादरी की बदनामी का डर दिखा मामला थाने न ले जाने की सलाह दी।बहरहाल गांव की बदनामी और पंचायत के फरमान के डर से किशोरी के परिजन अभी शांत है।

इस पूरे घटना क्रम में एक सवाल जो कसोट रहा है वह यह है कि क्या गांव की इज्जत और पंचायत का फरमान किसी किशोरी की इज्जत से ज्यादा बड़ा हो सकता है!

About Samar Saleel

Check Also

अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, समलैंगिक संबंध बनाकर करते थे लूट, ऐसे बनाते थे शिकार

कोटद्वार:  एक एप की मदद से लोगों के साथ समलैंगिक संबंध बनाकर लूटपाट करने वाले ...