Breaking News

करारी हार के बाद ऑस्ट्रेलिया को लगा दूसरा झटका, ICC ने ठोका भारी जुर्माना

भारत के खिलाफ आठ विकेट से मिली करारी हार के बाद अब ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी की तरफ से बड़ा झटका लगा है। मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट में धीमी गति से ओवर रेट बनाए रखने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम पर मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। यही नहीं विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज ऑस्ट्रेलियाई टीम को चार अंकों का नुकसान भी हुआ है।

दरअसल टिम पेन की अगुवाई में ऑस्ट्रेलियाई टीम द्वारा निर्धारित समय में गेंदबाजी पूरी नहीं कर पाने और दो ओवर की देरी करने पर आईसीसी के मैच रैफरी डेविड बून की तरफ से ऑस्ट्रेलियाई टीम पर यह जुर्माना लगाया गया है।

आईसीसी की तरफ से मंगलवार को जारी एक बयान में कहा गया, ‘आईसीसी की खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए न्यूनतम ओवर गति उल्लघंन की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, खिलाड़ियों पर निर्धारित समय में गेंदबाजी नहीं कर पाने की स्थिति में प्रत्येक ओवर से उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।’

इसके अलावा, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अनुच्छेद 16.11.2 के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई टीम पर हर ओवर के हिसाब से चैंपियनशिप की अंक तालिका से दो अंकों को घटाया गया है।

About Ankit Singh

Check Also

IND vs ENG टेस्ट सीरीज के दौरान ड्यूक्स गेंद को लेकर ECB ने लिया बड़ा फैसला, सामने आई बड़ी खबर

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में उपयोग ...