Breaking News

धार्मिक स्थलों के पास बेचा जा रहा मीट, प्रशासन मौन

मोहम्मदी खीरी। धार्मिक स्थल की बाउड्री से मीट शॉप की दुरी 50 मीटर व मंदिर/गुरुद्वारा के गेट से 100 मीटर की दूरी होना चाहिए। इसके साथ ही मीट शॉप पर किसी जीवित पशु को रखना भी प्रतिबंधित है। लेकिन मोहम्मदी में गुरुद्वारे के गेट के बिल्कुल सामने मीट की दुकान है, जिसमें धड़ल्ले से खुले आम मुर्गे काटे जाते हैं। और मोहम्मदी प्रशासन इस पर आंखें बंद करके बैठा हुआ है।

खुलेआम गुरुद्वारे के पश्चिमी गेट के सामने चंद कदमो की दूरी पर खुले में मुर्गे व बकरे काटे जाते हैं। इसी रास्ते से स्कूल के बच्चे व गुरुद्वारे में आने वाले श्रद्धालु निकलकर जाते हैं, लेकिन बिना किसी पर्दे के गुरुद्वारा गेट के बिल्कुल सामने मुर्गे काटे जाते हैं।

कस्बे में हर जगह खुलेआम बिना मानकों के मीट की दुकानें चलती हैं। लेकिन स्थानीय प्रशासन की खामौशी मीट विक्रेताओं को खुली सहमति की तरफ इशारा कर रही है।

रिपोर्ट-सुखविंदर सिंह

About Samar Saleel

Check Also

देर रात प्रयागराज-नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में बैठने के लिए धक्का-मुक्की, अब हालात सामान्य

अलीगढ़। अलीगढ़ रेलवे स्टेशन (Aligarh Railway Station) पर प्रयागराज एक्सप्रेस और नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में ...