Breaking News

आकाशीय बिजली गिरने से महिला समेत दो लोगों की मौत, तीन झुलसे

औरैया। जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने से महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी जबकि दंपति समेत तीन लोग घायल हो गये है। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज दिन में अजीतमल क्षेत्र के ग्राम सुरायदा निवासी अरविन्द के खेत में धान रोपाई हो रही थी। तभी दोपहर बाद अचानक तेज बारिश होने लगी, खेत में धान रोपाई का काम कर रहे मजदूर जब तक कुछ समझ पाते इसी बीच तेज चमक व गड़गड़ाहट के बीच आकाशीय बिजली के गिरने से खेत में काम कर रहे मजदूर लल्लन सिंह (55) की मौके पर मौत हो गयी जबकि खेत मालिक अरविन्द जलकर बुरी तरह घायल हो गया जिसे उपचार हेतु तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अजीतमल में भर्ती कराया गया है।

वही दूसरी घटना फफूंद क्षेत्र के गांव बरौआ में घटी जहां धन सिंह के खेत में महिलाएं व पुरूष धान की पौध उखाड़ने का काम कर रहे थे, तभी अचानक शाम चार बजे चमक व कड़क के साथ तेज बारिश शुरू हो गयी जिस कारण खेत में काम कर रहे सभी लोग रोड़ के किनारे खड़े आम के पेड़ के नीचे जाकर बैठ गये। इसी बीच तेज गड़-गड़ाहट के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर बरौआ निवासी सुनीता (45) की मौत हो गयी।

जबकि राम करन व उनकी पत्नी रेनू देवी झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गयीं। चीख-पुकार की आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल दंपति का उपचार के लिए औरैया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं आकाशीय बिजली गिरने से पेड़ पर बैठे एक राष्ट्रीय पक्षी मोर की भी मौत हो गयी है।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

कैसरगंज सीट से बृजभूषण शरण सिंह का टिकट कटा, भाजपा ने उनके बेटे करण पर जताया भरोसा

यूपी की चर्चित लोकसभा सीट कैसरगंज पर भाजपा के उम्मीदवार को लेकर बना सस्पेंस खत्म ...