Breaking News

गणेश चतुर्थी को लेकर कर्नाटक सरकार ने जारी किया नया आदेश, मूर्ति विसर्जन में सिर्फ इतने लोग होंगे शामिल

कर्नाटक में गणेश चतुर्थी को लेकर राज्य सरकार की ओर से नए आदेश जारी किए गए हैं. राज्य सरकार की ओर से पांच दिवसीय गणेश चतुर्थी समारोह को लेकर कई कड़े नियम बनाए गए हैं.

 

बसवराज बोम्मई सरकार ने इस दौरान रात का कर्फ्यू लगाते हुए कहा है कि राज्य में रात नौ बजे के बाद कोई भी उत्सव नहीं होगा. वकर्नाटक सरकार ने कहा, ”मूर्ति विसर्जन के दौरान 20 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकते हैं.

रात नौ बजे के बाद किसी भी तरह का उत्सव नहीं होगा. इस दौरान रात का कर्फ्यू जारी रहेगा.” साथ ही सरकार ने लोगों से अपील की है पूजा के दौरान शांति बनाए रखें और कोरोना के नियमों का पालन करें.

सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देश के मुताबिक केवल इको-फ्रैंडली गणेश मूर्तियों की स्थापना की अनुमति दी गई है. राज्य सरकार की ओर से जारी निर्देश में बताया गया है कि गणेश चतुर्थी समारोह के दौरान भोजन और प्रसाद बांटने की अनुमति नहीं दी गई है.

About News Room lko

Check Also

संस्कृत छात्र प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम…सीएम धामी ने 261 छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

देहरादून:  सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में संस्कृत ...