फ़िरोज़ाबाद के मौहम्मदाबाद निवासी प्रेमपाल व उसकी भाभी रूपेश को Family feud पारिवारिक झगड़े के दौरान गोली लग गयी। दोनों को आगरा भेज दिया गया है।
Family feud के चलते गोली लगने से हालत नाजुक
थाना टूण्डला क्षेत्र मौहम्मदाबाद निवासी 28 वर्षीय प्रेमपाल पुत्र जानकी प्रसाद एवं उसकी भाभी 27 वर्षीय रूपेश पत्नी बंटू को पारिवारिक झगड़े में गोली लगने हालत नाजुक स्थिति में पहुँच गयी है। दोनों को आनन फानन में जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लाया गया। यहाँ चिकित्सक और फार्मासिस्ट जगदीश की टीम ने प्राथमिक उपचार देते हुए दोनों को गंभीर हालत के चलते आगरा रेफर कर दिया।
बताया गया कि प्रेमपाल को पेट के पास और रूपेश को कान के पास गोली लगी है। ये गोली राजेश नामक व्यक्ति द्वारा मारा गया था।
![](https://samarsaleel.com/wp-content/uploads/2018/03/Bablu-farrukhabad-232x300-3-232x300.jpg)