Breaking News

विधायक साधना सिंह के नेतृत्व में नगर स्थित पुरानी बाजार में पंजाब के मुख्यमंत्री के विरोध में निकाला गया मशाल जुलूस

चन्दौली। जनपद के मुख्यालय स्थित नगर के पुरानी बाजार से है जहां पर विधायक साधना सिंह के नेतृत्व में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मशाल जुलूस निकाला गया।

विदित हो कि बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पंजाब के फिरोजाबाद में एक रैली आयोजित थी। उक्त रैली में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री का काफिला सड़क मार्ग से जा रहा था कि इस दौरान काफिले को रोड पर किसानों सहित अन्य संगठनों ने विरोध प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के काफिले को रोक दिया था। जिस कारण प्रधानमंत्री वापस लौट गए, जिसको लेकर पूरे भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। वहीं विधायक साधना सिंह नेतृत्व में नगर स्थित पुरानी बाजार से एक विशाल मशाल जुलूस निकाला गया। इस दौरान विधायक साधना सिंह ने प्रधानमंत्री के सुरक्षा में हुई चूक को लेकर पंजाब सरकार पर जम कर बरसी। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के तमाम कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अमित कुशवाहा

About reporter

Check Also

मेदांता अस्पताल पत्रकारों का करेगा रियायती दर पर इलाज, MOU किया हस्ताक्षर

लखनऊ। मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital) लखनऊ इकाई द्वारा 16 फरवरी को पत्रकारों के हितार्थ एक ...