Breaking News

अत्याचारों से पीड़ित अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लंबित मामलों का विवरण स्पष्टता के साथ पेश करें अधिकारी- जिलाधिकारी 

औरैया। जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने जिला स्तरीय सतर्कता मानिटरिंग समिति की बैठक में अत्याचारों से उत्पीड़ित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों की आर्थिक सहायता एवं पुनर्वासन योजना के अनुदान स्वीकृति हेतु मामलों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि लंबित प्रकरणों का विवरण स्पष्टता के साथ प्रस्तुत किया जाए, जिससे किसी भी स्तर पर भ्रम की स्थिति न रहे और मामलों का निस्तारण प्राथमिकता के साथ सा समय नियमानुसार पूर्ण किया जा सके। इस अवसर पर लंबित मामलों का निस्तारण किया गया।

जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि जो मामले पटल पर रखे जाएं उनकी रिपोर्ट के साथ साथ सभी आवश्यक प्रपत्रों पर मानवीय दृष्टिकोण अपनाकर पूरा कराएं, जिससे निस्तारण में किसी प्रकार का विलंब न हो।

उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को डॉक्टरी जांच तथा अपर पुलिस अधीक्षक को मामलों की एफआईआर सहित अन्य सूचनाएं नियमानुसार पूर्ण कर प्रपत्र शीघ्रता के साथ समाज कल्याण विभाग को प्रेषित करने को कहा जिससे उनके संबंध में शीघ्र निर्णय लिया जा सके।

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल सिंह, समाज कल्याण अधिकारी डॉ इंन्द्रा सिंह सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर 

About Samar Saleel

Check Also

बीच सड़क दिखा ऐसा भयावह जीव, देखकर कांप गई रूह; छूट गया गाड़ी का हैंडल… हो गया बेहोश

मथुरा:  तीर्थनगरी मथुरा में एक भयावह जीव ने लोगों को घरों में कैद कर दिया ...