Breaking News

दिलकुशा हेरिटेज़ क्लब में आयोजित किया गया “स्वास्थ्य जांच सह स्वास्थ्य जागरूकता” शिविर

• कार्यक्रम में रेलवे अधिकारियों और उनके आश्रितों के स्वास्थ्य की जांच की गयी

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार के मार्ग दर्शन एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (बादशाहनगर) डा अमरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में आज लखनऊ स्थित दिलकुशा हेरिटेज़ क्लब में रेलवे अधिकारियों और उनके आश्रितों के लिए “स्वास्थ्य जांच सह स्वास्थ्य जागरूकता” शिविर का आयोजन किया गया।

भारतीय रेलवे की नई उड़ान: विश्व स्तरीय सुविधाओं से परिपूर्ण वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

इस शिविर के अर्न्तगत लखनऊ महानगर के प्रमुख अस्पताल (अपोलो, चरक व चन्दन) के प्रमुख सुपर स्पेशलिटि चिकित्सक डा तरुण बंसल (Cardiology), डा अंकित सिंह (Neurology), डा इशानी हलधर (Nephrology), डा सौरभ जैन (Orthopedic), डा सलिल टंडल (Urology), डा मनोज गोला (ENT), डा नमिता अग्रवाल (Eye) द्वारा रेलवे अधिकारियों और उनके आश्रितों के स्वास्थ्य की जॉच की गयी।

लखनऊ: उत्तरी विधानसभा में 21 फरवरी को लगेगा रोजगार मेला 

जिसमें सी.बी.सी, ब्लड शुगर, लिपिड प्रोफाईल, थायरायड प्रोफाईल, आर्थ्राइटिस प्रोफाईल, ई.सी.जी., रक्तचाप, क्लोस्ट्रोल, हार्ट टेस्ट, सी.आर.पी. टेस्ट, बोन डेनसिटी टेस्ट, इकोकार्डियोग्राफी एवं हीमोग्लोबिन, किडनी, लिवर, प्रोस्टेट, ऑख, कान, गला से संबंधित रोगों आदि की जांच की गयी तथा विशेष स्वास्थ्य शिक्षा व स्वस्थ जीवन शैली अपनाने हेतु परार्मश प्रदान किया गया।

LU में “महिलाओं के विरुद्ध साइबर अपराध: अधिनिर्णयन और न्याय निष्पादन” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन

इस शिविर में अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (बादशाहनगर) डा चारु चन्द्र सक्सेना, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (बादशाहनगर) डा अनामिका सिंह व अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक(ऐशबाग) डा दीक्षा चौधरी तथा पैरामेडिकल स्टॉफ उपस्थित थे।

हिंदी: पारंपरिक ज्ञान से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तक

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...