नई दिल्ली। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर Sachin Tendulkar ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लब केरल ब्लास्टर्स के साथ चार साल से चला आ रहा अपना नाता तोड़ दिया। आईएसएस का पांचवां संस्करण 29 सितंबर से शुरू होने जा रहा है।
Sachin Tendulkar का 2014 में
सचिन तेंडुलकर Sachin Tendulkar का 2014 में आईएसएल की शुरुआत से ही कोच्चि के इस क्लब से नाता रहा। उन्होंने अब इस क्लब में अपनी हिस्सेदारी बेच दी। क्लब की तरफ से बताया गया कि सचिन की 20 प्रतिशत हिस्सेदारी मि. चिरंजीवी और अलु अरविंद ने खरीद ली। इससे पहले इनके पास 80 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
सचिन ने कहा, मेरा मानना है कि केरल ब्लास्टर्स अच्छी स्थिति में है और भविष्य में और सफलताएं हासिल करेंगी। टीम का यह पांचवां वर्ष है और इसे अब अगले पांच वर्षों के लिए नए लक्ष्य बनाने होंगे। मुझे इस टीम पर गर्व है और यह हमेशा मेरे दिल के करीब बनी रहेगी।
ये भी पढ़ें :- Florence तूफान ने अमेरिका में मचाई तबाही