Breaking News

गोंडा जंक्शन स्टेशन के समीप श्रीबालक भगवान विद्यालय में बच्चों के बीच चलाया गया संरक्षा जागरूकता अभियान

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार के मार्गदर्शन में आज वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में गोंडा जंक्शन स्टेशन के रेलवे लाइन के समीप श्रीबालक भगवान विद्यालय में संरक्षा जागरूकता अभियान के तहत बच्चों को संरक्षा ज्ञान दिया गया।

👉माफिया अतीक के बेटे अली समेत अन्य गुर्गों पर मुकदमा दर्ज, जमीन के बदले मांगी थी लाखों की रंगदारी

गोंडा जंक्शन स्टेशन के समीप श्रीबालक भगवान विद्यालय में बच्चों के बीच चलाया गया संरक्षा जागरूकता अभियान

संरक्षा ज्ञान के माध्यम से बच्चों को अनाधिकृत स्थानों से रेलवे ट्रैक पर न जाकर केवल रेलवे फाटको को अथवा उपरिगामी सेतु से ट्रैक पार करने और गेटमैन पर अनाधिकृत दबाव नहीं डालने, क्षतिग्रस्त रेलवे फाटको पर सावधानी बरतने एवं रेलवे ट्रैक एवं विद्युत पोल से सुरक्षित दूरी बनाए रखने तथा लाइन किनारे जानवरों को न आने देने के संबंध में संरक्षा जागरूकता हेतु संरक्षा जानकारी दी गई।

गोंडा जंक्शन स्टेशन के समीप श्रीबालक भगवान विद्यालय में बच्चों के बीच चलाया गया संरक्षा जागरूकता अभियान

इस अवसर पर बच्चों में 250 संरक्षा पोस्टर एवं एवं पंपलेट का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर गोविन्द प्रसाद संरक्षा सलाहकार, इंजीनियरिंग एवं विद्याभूषण,  संरक्षा सलाहकार कैरज एण्ड वैगन आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी।

About Samar Saleel

Check Also

नारी शिक्षा निकेतन की शिक्षिकाओं ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्रभात फेरी निकाली

लखनऊ। आज (10 माई) नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो सपना वर्मा के ...