Breaking News

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी युवा कमेटी ने मनायी छठ

लखनऊ। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी युवा कमेटी, बसहा ने आज यहां श्री कृष्ण की छठी का पर्व बड़े ही धूमधाम से ग्राम सभा बसहा में मनाया और पूजा अर्चन के बाद भक्तगणों में प्रसाद का वितरण किया गया। इस पर्व के मौके पर अखिल भारत हिन्दू महासभा, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी सहित कई प्रमुख लोग पहुंच और आयोजकों का मनोबल बढ़ाते हुये वहां मौजूद भक्तगणों का प्रसाद वितरण किया।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी युवा कमेटी ने मनायी छठ

कमेटी की ओर से अमित कश्यप उपाध्यक्ष, अजीत रावत कोषाध्यक्ष, संजय कनौजिया प्रचार मंत्री, करण कनौजिया मंत्री, सचिन भारती, शुभम कनौजिया, अतुल रावत, अरविंद रावत, राजेंद्र कनौजिया, मुकेश सोनी, सुमित कश्यप, अक्षय कनौजिया, अंकित कश्यप, ललित कश्यप, विजय पाल, राहुल रावत, मुकेश कनौजिया, अमर रावत, शशांक शुक्ला, संतोष शुक्ला, मिंटू शुक्ला, आशीष गुप्ता, आशीष कनौजिया, रजत श्रीवास्तव सहित कई प्रमुख लोग मौजूद थे।

‘क्या US के किसानों की मदद की जानी चाहिए?’- प्रियंका ने की अमेरिकी सेब पर शुल्क कटौती की निंदा

About Samar Saleel

Check Also

मेदांता अस्पताल पत्रकारों का करेगा रियायती दर पर इलाज, MOU किया हस्ताक्षर

लखनऊ। मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital) लखनऊ इकाई द्वारा 16 फरवरी को पत्रकारों के हितार्थ एक ...