Breaking News

आज फिर घटा पेट्रोल और डीजल का दाम

अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की घटती कीमत का असर अब स्थानीय बाजार में भी दिखाई दे रहा है। आज एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट आई है जिसके चलते दिल्ली में आज पेट्रोल के रेट में 35 पैसे और डीजल में 41 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई।

ये भी पढ़ें – Cop of the month को एसएसपी ने किया सम्मानित

सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल और डीजल का दाम

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार सोमवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के भाव क्रमश: 74.49 रुपये, 76.47 रुपये, 80.03 रुपये और 77.32 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए। वहीं डीजल के दाम की बात करें तो दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 69.29 रुपये, 71.14 रुपये, 72.56 रुपये और 73.20 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए।

  • तेल कंपनियों ने सोमवार को दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल में 35 पैसे और चेन्नई में 37 पैसे प्रति लीटर की कमी की है।
  • डीजल में दिल्ली और कोलकाता में 41 पैसे, जबकि मुंबई और चेन्नई में 43 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है।

About Samar Saleel

Check Also

PNB ने ITBP के साथ किया MOU पर हस्ताक्षर

लखनऊ। देश के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, पंजाब नैशनल बैंक (PNB) के महाप्रबंधक एसपी ...