Breaking News

स्मार्ट फोन पाकर अवध विवि के विद्यार्थियों के चेहरे खिले

अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आवासीय परिसर के वोकेशनल स्नातक छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन का वितरण किया गया।

स्मार्ट फोन पाकर अवध विवि के विद्यार्थियों के चेहरे खिले

शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद सभागार में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल के दिशा-निर्देशन में कला एवं मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो आशुतोष सिन्हा, मुख्य नियंता प्रो संत शरण मिश्र एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो नीलम पाठक ने उत्तर प्रदेश सरकार के डीजी शक्ति डिजीटल सशक्तीकरण की योजना के तहत वोकेशलन स्नातक पाठ्यक्रम के जनसंचार एवं पत्रकारिता एवं समाजकार्य विभाग के छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित कर शुभकामनाएं दी।

👉विवेकानंद के आदर्शों पर चलने का संकल्प युवाओं को अवश्य लेना चाहिए: प्रो अभय कुमार सिंह

नोडल अधिकारी डाॅ दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि चयनित छात्र-छात्राओं के सत्यापन के उपरांत ही स्मार्ट फोन का वितरण किया जा रहा है। आगे परिसर के अन्य विभागों में भी फोन वितरित किया जायेगा।

स्मार्ट फोन पाकर अवध विवि के विद्यार्थियों के चेहरे खिले

इस अवसर डाॅ पीके द्विवेदी, डाॅ सुरेन्द्र मिश्र, डाॅ अभिषेक कुमार सिंह, डाॅ विजयेन्दु चतुर्वेदी, डाॅ वन्दिता पाण्डेय, डाॅ प्रत्याशा मिश्रा, डाॅ स्वाति सिंह, डाॅ प्रतिभा, डाॅ दिनेश कुमार सिंह, शाम्भवी शुक्ला, डाॅ आरएन पाण्डेय, सरिता सिंह, रीमा सिंह, डाॅ अनिल कुमार विश्वा, जनसम्पर्क अधिकारी आशीष मिश्रा, प्रवीण मिश्र, डाॅ प्रभात सिंह, स्वतंत्र कुमार, पल्लव पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में शिक्षक एवं छात्र-छात्रांए मौजूद रहे।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

मेदांता अस्पताल पत्रकारों का करेगा रियायती दर पर इलाज, MOU किया हस्ताक्षर

लखनऊ। मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital) लखनऊ इकाई द्वारा 16 फरवरी को पत्रकारों के हितार्थ एक ...