Breaking News

विदर्भ को राज्य बनाने की मांग को लेकर निकाला मार्च, पुलिस ने हिरासत में लिए 350 लोग

नागपुर। महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र को राज्य बनाने की मांग को लेकर शनिवार को लोग सड़क पर उतरे। लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस ने 350 लोगों को हिरासत में लिया। जिन्हें शाम को रिहा कर दिया गया।

‘जहां जानलेवा हमला हुआ, वहीं कमला हैरिस से पिछड़े ट्रंप’, इन राज्यों में लगातार घट रहा समर्थन

विदर्भ को राज्य बनाने की मांग को लेकर निकाला मार्च, पुलिस ने हिरासत में लिए 350 लोग

पूर्व विधायक वामनराव चटप के नेतृत्व में विदर्भ राज्य आंदोलन समिति (वीआरएएस) के कार्यकर्ता यशवंत स्टेडियम में एकत्र हुए और विधान भवन की ओर बढ़े। कार्यकर्ताओं ने जीरो माइल चौराहे पर जाम लगा दिया। साथ ही चौराहे पर नारेबाजी करने लगे। इसके बाद पुलिस ने 350 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया। प्रदर्शन को लेकर सीताबुलडी, जीरो माइल और विधान भवन के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई।

वीआरएएस लंबे समय से आर्थिक और प्रशासनिक उपेक्षा का हवाला देते हुए विदर्भ को राज्य का दर्जा देने की वकालत कर रहा है। प्रदर्शन के दौरान बिजली दरों और किसान ऋण राहत पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की गई।

About News Desk (P)

Check Also

आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष का पंजीकरण रद्द, बंगाल मेडिकल काउंसिल की कार्रवाई

कोलकाता:  पश्चिम बंगाल मेडिकल काउंसिल ने आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष का ...