Breaking News

कैलिफोर्निया में दिखेगा भारत-US संस्कृति संगम; 17-18 अगस्त को आयोजन

भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कैलिफोर्निया के फ्रीमोंट में 17 व 18 अगस्त को भारतीय और अमेरिकी संस्कृति के संगम 32वें फेस्टिवल ऑफ ग्लोब इंडिया डे परेड व मेले का आयोजन किया जाएगा।

फेडरेशन ऑफ ग्लोब (एफओजी) और फेडरेशन ऑफ इंडो अमेरिकंस (एफआईए) ऑफ नॉर्दर्न कैलिफोर्निया की ओर से आयोजित यह कार्यक्रम 31 वर्षों से भारत-अमेरिका की सांस्कृतिक धरोहर का महत्वपूर्ण हिस्सा है। इंडिया डे परेड और मेले में हजारों लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा नि:शुल्क वेलनेस फेयर, फूड फेस्टिवल, बच्चों के लिए रोमांचक गतिविधियां और परेड का आयोजन किया जाएगा।

इसमें भारत के अलग-अलग राज्यों के पर्यटन और संस्कृति की झांकियां मौजूद रहेंगी। बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा कोइराला समारोह में शामिल होंगी। इस दौरान 250 से अधिक नृत्य समूह अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। इसमें शास्त्रीय, लोक, बॉलीवुड, समकालीन और हिप-हॉप जैसी श्रेणियां शामिल होंगी। मेले में भारत के विभिन्न क्षेत्रों के स्वादिष्ट व्यंजन भी उपलब्ध होंगे। 100 से अधिक बूथों में स्वादिष्ट भोजन और खरीदारी का मौका मिलेगा। एफओजी के संस्थापक और संयोजक डॉ. रोमेश जापरा ने कहा, तीन दशकों से इस फेडरेशन ने अमेरिका में भारतीय समुदाय के उनके सपने को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। संगठन ने उन्हें भारतीय सभ्यता और संस्कृति से जोड़ कर रखा है।

About News Desk (P)

Check Also

जेलेंस्की ने यूरोप की सुरक्षा को बताया गंभीर खतरा, कहा- रूस कर रहा हमले की तैयारी

अंतर्राष्ट्रीय डेस्क। यूक्रेन (Ukraine)के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) ने यूरोप (Europe) की सुरक्षा ...