Breaking News

मिसाइल अटैक का खतरा…इस्राइल के बंकरों में कामगार, वीडियो कॉल पर बताए वहां के हालात

बरेली। बीते सप्ताह ईरान ने इस्राइल पर मिसाइलों से हमला किया तो वहां रह रहे भारतीय कामगारों की चिंता बढ़ गई। अब भी वहां खतरा मंडरा रहा है। कामगार बंकर में समय बिता रहे हैं। वे दिन में कई बार वीडियो कॉल करके परिजनों को बता रहे हैं कि वहां सब कुछ ठीकठाक है। बरेली जिले से इस्राइल गए कामगारों से अमर उजाला ने बातचीत की तो उन्होंने वहां के हालात बयां किए।

‘नौकरी के बहाने युवाओं से कराई जाती थी साइबर ठगी’, एनआईए का मानव तस्करी गिरोह के खिलाफ चार्जशीट में दावा

मिसाइल अटैक का खतरा...इस्राइल के बंकरों में कामगार, वीडियो कॉल पर बताए वहां के हालात

भोजीपुरा के गांव कमुआ मकरुआ निवासी राजेश गंगवार इसी वर्ष 23 मई को काम के लिए इस्राइल गए थे। साथ में ममेरे भाई विशाल गंगवार भी गए हैं। दोनों वहां इस्राइल सरकार की कार्यदायी संस्था में कार्यरत हैं। राजेश की पत्नी पूनम के मुताबिक इस्राइल पर हमले की सूचना से वह घबरा गई थीं, पर अगले दिन वीडियो कॉल पर बातचीत हुई। कुशलक्षेम जाना तो चिंता कम हुई। अब रोज पति को वीडियो कॉल कर रही हैं।

तेल अवीव में हैं बरेली के कामगार

पूनम ने बताया कि राजेश अभी तेल अवीव में कार्यरत हैं। हमले के बाद वहां की सुरक्षा बढ़ा दी गई। सभी बंकर में रह रहे हैं। भारतीय दूतावास ने इस्राइल में रह रहे नागरिकों को सलाह दी है कि वे बेहद जरूरी होने पर ही बाहर निकलें और सुरक्षा के सभी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन करते रहें।

Please watch this video also

पूनम के मुताबिक राजेश ने बताया है कि वह जहां पर हैं, वहां हमले के बाद घरों की दीवार पर दरारें आ गई हैं। राजेश जब यहां से गए थे तो इस्राइल के पर्यटन स्थल पर काम मिला था, पर सप्ताहभर पहले ही उन्हें तेल अवीव भेजा गया। कार्यदायी संस्था की ओर से सुविधाएं मिल रही हैं। रहने-खाने की कोई दिक्कत नहीं है।

जो टीवी पर दिखा रहे हैं, वहां वैसा कुछ नहीं

भोजीपुरा निवासी महेंद्र पाल का भी इस्राइल में कार्य के लिए चयन हो चुका है। हालांकि, अभी उनकी कॉल नहीं आई है। महेंद्र का कहना है कि राजेश और विशाल से वह भी बात कर रहे हैं। जो हालात टीवी पर दिखाएं जा रहे हैं, वहां वैसा नहीं है। बताया कि बाइंडिंग कार्य के लिए उनका चयन हुआ है। वह तैयार बैठे हैं। जैसे ही कॉल आएगी, चले जाएंगे।

About News Desk (P)

Check Also

मेदांता अस्पताल पत्रकारों का करेगा रियायती दर पर इलाज, MOU किया हस्ताक्षर

लखनऊ। मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital) लखनऊ इकाई द्वारा 16 फरवरी को पत्रकारों के हितार्थ एक ...