Breaking News

नादिया पहुंची फोरेंसिक टीम, अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के कारणों का लगाएगी पता

नादिया:  पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में बीते दिन हुई एक दर्दनाक घटना की जांच शुरू हो गई है। नादिया में पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट की जांच के लिए शनिवार को फोरेंसिक टीम के अधिकारी कल्याणी के रथतला में अवैध पटाखा फैक्ट्री पहुंचे। इस दर्दनाक घटना में चार लोगों की मौत हो गई थी, वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी।

पुलिस ने इस दर्दनाक हादसे के बारे में बताया था कि विस्फोट कल्याणी के रथतला में घनी आबादी वाले इलाके में पटाखा फैक्ट्री में हुआ था। विस्फोट की तीव्रता इतनी थी कि पूरी पटाखा फैक्ट्री उड़ गई थी। पुलिस के मुताबिक, विस्फोट के बाद घटना स्थल से चार लोगों को जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल अस्पताल (जेएमएम) ले जाया गया था, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था।

पुलिस भी कर रही जांच
वहीं, पुलिस भी इस घटना को लेकर जांच कर रही है। पुलिस मृतकों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं। वे यह भी जांच रहे हैं कि क्या वे सभी फैक्ट्री में काम करने वाले श्रमिक थे।

पहले भी हुईं ऐसी घटनाएं
गौरतलब है कि राज्य में पिछले कुछ वर्षों में कई जगहों पर पटाखा फैक्ट्रियों में विस्फोट के मामले सामने आए हैं। 2023 में पूर्व मेदिनीपुर के एगरा में अवैध पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हुआ था, जिसमें करीब नौ लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद ही दक्षिण 24 परगना के बजबज और उत्तर 24 परगना के दत्तपुकुर में भी पटाखा फैक्ट्रियों में विस्फोट हुआ, जहां करीब सात लोगों की मौत हो गई थी। जान गई थी। अब कल्याणी में हुए विस्फोट के बाद पटाखा फैक्ट्ररियों में सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

About News Desk (P)

Check Also

वित्त मंत्री ने संसद में पेश किया New Income Tax Bill, होंगे ये बड़े बदलाव

New Delhi। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने गुरुवार को लोकसभा (Lok Sabha) में ...