Breaking News

अयोध्या प्रीमियर लीग 10 का हुआ उद्घाटन

अयोध्या। स्पोर्टस स्टेडियम मकबरा में स्वo राकेश चन्द्र कपूर मेमोरियल अयोध्या प्रीमियर लीग-10 का उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि प्लेवे स्कूल की प्रबन्धक व स्वo राकेश चन्द्र कपूर की पत्नी नीरा कपूर का स्वागत आयोजन समिति के अध्यक्ष दीपेन्द्र श्रीवास्तव ने अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह व पुष्प गुच्छ भेट कर किया।

समारोह के विशिष्ठ अतिथि समाजसेवी अभय वर्मा केन्द्रीय दुर्गापूजा समिति के संयोजक गगन जायसवाल, केमिस्ट व ड्रगीस्ट ऐसोसियन के अध्यक्ष आवि आनन्द, शरद कपूर, सैयद सलीम, भाजपा नेता अवधेश वर्मा, व्यापारी नेता सुशील जायसवाल का स्वागत निदेशक अयोजन समिति के द्वारा किया गया। अतिथियों ने मैदान पर जाकर खिलाडियो से परिचय प्राप्त कर व गुब्बारा उड़ा कर प्रतियोगता का उदघाटन किया।

उद्घाटन मैच लाइन इलेवन और फाइटर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। लाइन इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.5 ओवर में 128 रन पर ऑल आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी फाइटर क्रिकेट क्लब की टीम 18 ओवर में 96 रन पर ही आल आउट हो गई।

मौके पर राकेश केशरवानी, देवेन्द्र मिश्रा, करूणेश श्रीवास्तव, शोभित कपूर, इन्द्रेश त्रिपाठी, अशोक खन्ना, पूर्व पार्षद फरीद कुरैशी, लक्ष्मी नरसिंभा, महेन्द्र कुमार सरोज, प्रेम नाथ यादव, आशिफ, पृथ्वी यादव, उमा शंकर जैसवाल, अंकुश गुप्ता, विवेक साहू, सचिन सरीन, मोo सादिक, मोo हमजा, मोo बिलाल आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About reporter

Check Also

लखनऊ विश्वविद्यालय में 14 और 15 फरवरी को होने वाले राष्ट्रीय सेमीनार का उद्घाटन करेंगे केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी

लखनऊ। अर्थशास्त्र विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा 14 और 15 फरवरी को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय ...