Breaking News

ट्रंप से बहस के बाद यूक्रेन के लोग क्या सोच रहे, जेलेंस्की को मिल रही कैसी प्रतिक्रिया?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ ओवल ऑफिस में हुई तीखी बहस के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को अपने देश खूब समार्न मिल रहा है। ‘व्हाइट हाउस’ से बाहर निकलते ही यूक्रेन के लोग जेलेंस्की के समर्थन में आ गए और उन्हें देश के हितों का रक्षक करार दिया।

जेलेंस्की थोड़े परेशान दिखे, रूस खुश
अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक कार्यालय में हुई बैठक के दौरान ट्रंप और अमेरिका उपराष्ट्रपति जे डी वेंस ने जेलेंस्की से कुछ तीखे सवाल किए और इस दौरान जेलेंस्की थोड़े परेशान दिखे। इस घटना ने मॉस्को में रूसी अधिकारियों को खुश किया होगा। वे इसे अमेरिका और जेलेंस्की के संबंधों को खत्म करने वाली घटना के तौर पर देख रहे होंगे।

‘जेलेंस्की ने शेर की तरह लड़ाई लड़ी’
बहरहाल, यूक्रेन के लोग शुक्रवार को जेलेंस्की और ट्रंप के बीच हुई तीखी बहस को लेकर अपने राष्ट्रपति के साथ खड़े दिखे। उन्होंने कहा कि जेलेंस्की ने देश की गरिमा और हितों के लिए आवाज उठाई। कीव में सेवानिवृत्त 67 वर्षीय नतालिया सेरहिएन्को ने कहा, ‘उन्हें लगता है कि यूक्रेन के लोग वॉशिंगटन में अपने राष्ट्रपति के रवैये से सहमत हैं, क्योंकि जेलेंस्की ने शेर की तरह लड़ाई लड़ी है।’ उन्होंने कहा कि उनके बीच तीखी, बहुत तीखी बातचीत हुई, लेकिन जेलेंस्की यूक्रेन के हितों की रक्षा कर रहे हैं।’

‘यूक्रेन और यूक्रेनवासियों के हितों की रक्षा को लेकर दृढ़ संकल्पित’
शुक्रवार की रात यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव पर दो ड्रोन के हमले के बाद, रूस की सीमा पर स्थित इस क्षेत्र के प्रमुख ओलेह सिनीहुबोव ने जेलेंस्की की तारीफ की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति इस बात पर अड़े रहे कि भविष्य में रूसी आक्रमण के खिलाफ यूक्रेन की सुरक्षा के आश्वासन के बिना कोई शांति समझौता नहीं किया जा सकता। सिनीहुबोव ने कहा, ‘हमारे नेता दबाव के बावजूद यूक्रेन और यूक्रेनवासियों के हितों की रक्षा को लेकर दृढ़ संकल्पित हैं… हमें सुरक्षा की गारंटी और न्यायपूर्ण शांति चाहिए।’

About News Desk (P)

Check Also

… जब व्हाइट हाउस में Indira Gandhi ने US President की बोलती कर दी थी बंद

International Desk। डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) के बीच हुई तीखी ...