Breaking News

’24 घंटे में त्रुटियों को स्वीकार करे चुनाव आयोग’, दो मतदाता पहचान पत्रों के एक ही नंबर पर टीएमसी का बयान

नई दिल्ली:  तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने सोमवार को चुनाव आयोग (ईसी) के जवाब पर असंतोष जताते हुए कहा कि चुनाव आयोग को मतदाता कार्ड के नंबरों के दोहराव (डुप्लीकेशन) की त्रुटि को चौबीस घंटे के भीतर स्वीकार करनी होगी। दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए टीएमसी के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ’ब्रायन ने कहा कि अगर चुनाव आयोग ऐसा नहीं करता है, तो पार्टी मंगलवार सुबह इस मुद्दे से जुड़े और दस्तावेज सार्वजनिक करेगी।

ओ’ब्रायन ने अपने साथ टीएमसी की राज्यसभा उपनेता सागरिका घोष और लोकसभा सांसद कीर्ति आजाद के साथ उन मतदाता पहचान पत्र (ईपीआईसी) नंबरों की सूची पेश की, जिनमें एक ही ईपीआईसी नंबर थे। उन्होंने कहा, हम चाहते हैं कि केवल राज्य के निवासी ही उस राज्य में मतदान करें। बंगाल में वोट सिर्फ बंगाल के मतदाता ही करें। उन मतदाताओं को वोट देने की अनुमति नहीं होनी चाहिए, जिनके वोट समान ईपीआईसी नंबर वाले लोगों द्वारा डाले जाएंगे। उन्होंने कहा, इन लोगों को वोट देने के लिए दूसर राज्यों से चोरी-छिपे लाया जाएगा। इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता।

दो अलग-अलग राज्यों में मतदाताओं को एक जैसे मतदाता कार्ड नंबर जारी करने की खबरों के बीच चुनाव आयोग ने रविवार को कहा कि वह इसमें सुधार करेगा और अपने तकनीकी संचालित मंच को भी अपडेट करेगा। आयोग ने स्पष्ट किया कि भले ही कुछ मतदाताओं के मतदाता फोटो पहचान पत्र (ईपीआईसी) नंबर एक समान हों, लेकिन जनसांख्यिकीय जानकारी, विधानसभा क्षेत्र और मतदान केंद्र जैसे विवर अलग-अलग हैं। ओ’ब्रायन ने इसे ‘ईपीआईसी घोटाला’ करार दिया और आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने टीएमसी के एलान के बाद बयान जारी किया कि वह इस मुद्दे पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करने जा रही है।

About News Desk (P)

Check Also

‘ये मोइली के निजी विचार, अंतिम फैसला हाईकमान का’, शिवकुमार को लेकर दिए बयान से मंत्रियों का किनारा

बंगलूरू:  कर्नाटक के मंत्रियों ने पार्टी के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली के उस बयान से ...